• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नायडू कल आएंगे, कलक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया, अफसरों की ड्यूटी लगाई

Naidu will be tomorrow, collector took stock of the preparations, deployed officers - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू की शनिवार एवं रविवार को जयपुर यात्रा के सम्बंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में निर्देश जारी किए है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू शनिवार को दोपहर विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे। वे दोहपर बाद मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (एमएनआईटी) के 12 वे कॉन्वोकेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम को विद्याधर नगर में पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत के स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उप राष्ट्रपति का शनिवार को जयपुर में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। वे रविवार को प्रातः जयपुर से विशेष हेलीकॉप्टर से टोंक जाएंगे। वहां पर स्थानीय कार्यक्रमोें में शिरकत के बाद दोपहर में जयपुर लौटेंगे। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट से उनका दिल्ली के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को उप राष्ट्रपति की जयपुर यात्रा की रिहर्सल भी की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) डा. मोहनलाल यादव ने शुक्रवार शाम जिला कलेक्ट्रेट में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उप राष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों के बारे में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।


जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने उप राष्ट्रपति की जयपुर यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रमों, आवागमन और ठहरने के दौरान सभी स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विकास निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विभाग, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए है। समस्त व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर (दक्षिण) को प्रभारी बनाया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने एक अन्य आदेश जारी कर उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (पूर्व), उपखण्ड अधिकारी सांगानेर तथा तहसीलदार, सांगानेर को एयरपोर्ट, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ), सहायक कलक्टर, आमेर फास्ट ट्रैक तथा सहायक कलक्टर जयपुर द्वितीय को राजभवन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) एवं उपखण्ड अधिकारी, जयपुर को मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्त्तर) एवं तहसीलदार, आमेर को विद्याधर नगर में स्व. भैरोसिंह शेखावत जी के समाधि स्थल, उपखण्ड अधिकारी, बस्सी तथा तहसीलदार, चौमू को ओटीएस, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक को सीआरपीएफ, गेस्ट हाऊस विद्याधर नगर, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर (द्वितीय) तथा विकास अधिकारी झोंटवाड़ा को फोर्टिस अस्पताल, उपखण्ड अधिकारी, आमेर को एसएमएस अस्पताल, उपखण्ड अधिकारी, चौमू को सोनी मणिपाल अस्पताल, तहसीलदार, जयपुर को होटल जयपुर अशोक तथा तहसीलदार, सांगानेर को सर्किट हाऊस पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। सभी अधिकारियों को अपने कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर सम्बंधित पुलिस एवं विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क एवं समन्वय रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Naidu will be tomorrow, collector took stock of the preparations, deployed officers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, naidu will be tomorrow, collector took of the preparations, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved