जयपुर। तिलक नगर स्थित महर्षि भृगु भवन में जयपुर भार्गव सभा की ओर से रफी म्यूजिकल नाइट तुम मुझे यूं भुला न पाओगे का आयोजन हुआ। मोहम्मद रफी की 37वीं पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के कलाकारों ने उनके सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति से रफी को स्वरांजलि दी। गीतों की इस महफिल में कलाकारों ने रफी के सुपरहिट गीतों का गुलदस्ता सजाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलाकारों ने रफी के एक से बढकर गीतों की प्रस्तुति से शहर के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने यादों की बारात, मै कहीं कवि न बन जाऊं, बदन पे सितारे लपेटे हुए, छुप गये सारे नजारे, तेरा मेरा प्यार अमर जैसे सुपरहिट और सदाबहार गीतों की प्रस्तुति से शहर की फिजाओं में संगीत का रस घोल दिया। कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर के संगीत प्रेमी मौजूद रहे।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope