जयपुर । जयपुर में एनडीपीएस कोर्ट के जज एस छालाना और उनके
परिवार के खिलाफ भांकरोटा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। गत 10 नवंबर
को उनके घर की छत पर एक कर्मचारी की लाश मिलने के बाद से ही न्यायिक कर्मचारी पूरे
राजस्थान में आंदोलन कर रहे थे। न्यायिक कर्मचारी की बहन की शिकायत पर अब मामला दर्ज
करवाया है।
मृतक सुभाष मेहरा की बहन मुन्नी देवी ने थाने में दी रिपोर्ट
में बताया कि भाई छह महीने से एनडीपीएस कोर्ट के जज के घर पर काम कर रहा था। जज और
उनकी पत्नी उसके भाई से नौकरों की तरह काम करवाते थे। उसे डराया और धमकाया भी जाता
था। कई बार उसको बंद करके भी रखा गया। बहन ने बताया कि भाई सुभाष घर लौट आया था, पुलिस
की मदद से उसे दुबारा बुलवाया गया। एक पुलिसकर्मी उसके कपड़े लेकर गया था।
मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि 10 नवंबर को पुलिस परिवार के
घर पहुंची और कहा कि सुभाष की तबीयत खराब है। परिवार का जज के घर की छत पर ले गए, जहां
उसका जला हुआ शव पड़ा था। पेट पर चोट के निशान थे।
इस घटना के बाद से पूरे राजस्थान में न्यायिक कर्मचारी इस
मामले में एफआईआर दर्ज करने और सीबीआई से जांच की मांग कर रहे थे। मृतक की अनुकंपा
पर नौकरी लगी थी। वो कोर्ट में जज के घर फाइलें लाने और ले जाने का काम करता था।
अब भांकरोटा पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू
कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में रखी स्टेडियम की आधारशिला, कहा - 'जो खेलेगा, वही खिलेगा'
जयपुर में राहुल-खड़गे ने दिया जीत का मंत्र : भाजपा वालों से पूछो सवाल-मोदी और अडाणी का क्या है रिश्ता, राज्य सरकार की योजनाओं को जनता की बीच ले जाओ
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं, दिक्कत वहां है जहां परिवार में 2 पार्टियां हो गई : तेजस्वी
Daily Horoscope