जयपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के समन्वय से इंटरपोल के माध्यम से वांछित अपराधी मुनियाद अली खान को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाया गया है। मुनियाद अली खान, जो अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क का प्रमुख ऑपरेटर है, को जयपुर हवाई अड्डे पर NIA की टीम ने अपनी हिरासत में लिया।
NIA ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3 जुलाई 2020 को बरामद तस्करी किए गए सोने की छड़ों के मामले में मुनियाद अली खान के खिलाफ 22 सितंबर 2020 को जांच शुरू की थी। जांच में यह पाया गया कि खान ने अपने सहयोगियों के साथ सऊदी अरब के रियाद से जयपुर में सोने की तस्करी की साजिश रची थी। वह अवैध गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आपराधिक षड्यंत्र में वांछित था और 22 मार्च 2021 को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
CBI ने NIA के अनुरोध पर 13 सितंबर 2021 को मुनियाद अली खान के खिलाफ इंटरपोल से रेड नोटिस जारी कराया था, जिसके तहत उसे UAE में ट्रैक किया गया। इसके बाद 10 सितंबर 2024 को उसे भारत लौटाया गया। CBI, जो भारत में INTERPOL के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में काम करता है, ने इस गिरफ्तारी में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय सुनिश्चित किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope