-विधायक अशोक लाहोटी ने किया विरोध ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर। मानसरोवर मध्यम मार्ग की आवासीय में व्यावसायिक गतिविधि वाली दुकानों को उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में नगरनिगम जोन उपायुक्त ने अवैध व्यावसायिक गतिविधि को बंद कर सीज करने और मकानों के जीरो सेटबैक में अवैध निर्मित दुकानों को ध्वस्त करने के नोटिस दिये गये हैं ।
इसके विरोध रविवार को मानसरोवर में विधायक अशोक लाहोटी अवैध व्यावसायिक गतिविधि वाले दुकानदारों की मीटिंग में शामिल हुए और व्यापारियों के इस संघर्ष में साथ देने का विश्वास दिलाया । उन्होंने व्यापार मंडलों को एक संघर्ष समिति बनाकर विरोध करने का सुझाव दिया और सम्मानीय न्यायालय से स्टे प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया अपनाने को कहा । साथ ही स्थानीय पार्षदों और व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों को वकीलों के माध्यम से केस लड़ने का सुझाव दिया । स्थानीय व्यापार मंडलों ने मीटिंग के दौरान ही एकत्र दुकानदारों से प्रति दुकान(मकान) पांच हजार रुपये शुल्क वसूला ।
उल्लेखनीय है कि सांगानेर विधायक ने 27 मार्च को व्यापारियों के मानसरोवर बंद की घोषणा का समर्थन किया । प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक व्यापारिक गतिविधि बंद रखने का आह्वान किया । जबकि स्वयम विधायक अशोक लाहोटी और क्षेत्र के समस्त पार्षद भाजपा राजस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष सी पी जोशी द्वारा कार्यभार ग्रहण हेतु भाजपा प्रदेश कार्यालय पर होने वाले समारोह में भाग लेंगे।
मध्यम मार्ग पर कुल 468 नोटिस दिये गये हैं और सम्पूर्ण मानसरोवर में हजारों की संख्या में आवासीय परिसरों में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं ।
भाजपा समाज का ध्रुवीकरण करती है, भारत को नुकसान पहुंचा रही है - राहुल गांधी
आरएसएस प्रमुख ने कहा, 'कुछ ताकतें भारत के गौरव को कम कर रही हैं'
मध्यप्रदेश के लोकायुक्त ने सप्तर्षि की मूर्तियों को हुए नुकसान की जांच के आदेश दिए
Daily Horoscope