जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा अनाधिकृत एवं नियम विरूद्ध लगाई गई एरियल केबल एवं अनाधिकृत स्वःनिर्मित पोल्स को हटवाने संबंधी कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के आयोजन के दृष्टिगत शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये नगर निगम ग्रेटर लगातार प्रयास कर रहा है। इसी के तहत बुधवार को सुबह 10 बजे से ही भारत सेतु फ्लाईओवर से सहकार मार्ग सर्किल, सहकार मार्ग से टोंक रोड, अभिमन्यू मार्ग, के. वी. बजाज नगर वाया अभिमन्यू मार्ग से JLN मार्ग, JLN से जवाहर सर्किल, जवाहर सर्किल से एयरपोर्ट एवं स्टेट हेंगर रोड, स्टेट हेंगर से तारो की कूट टोक रोड, तारो की कूट टोक रोड से कुम्भा मार्ग, कुम्भा मार्ग से सीतापुरा पुलिया, सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट, अजमेरी गेट से रामबाग व अन्य मार्गो से नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा कार्यवाही शुरू की गई। मालवीय नगर जोन में यह कार्यवाही उपायुक्त राजस्व प्रथम, लाईन्सेस, होर्डिग शाखा, गैराज शाखा, विद्युत शाखा एवं सतर्कता शाखा द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
आयुक्त बताया कि विभिन्न टेलीकॉम प्रदाता कम्पनी एवं अन्य डिजिटल केबल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा नगर निगम के विद्युत पेल्स पर लगाई गई अवैध एरियल केबल एवं अवैध क्रॉसिंग को संयुक्त टीमों द्वारा अभियान चलाकर हटाया गया। इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर विजिलेंस टीम द्वारा गश्त भी करवाई जायेगी। जिससे अवैध केबल लगने की पुनरावृत्ति ना हो सके।
उन्होंने बताया कि विभिन्न कम्पनियों द्वारा बिना अनुमति के लगाये जाने वाली एरियल केबल को हटाने की कार्यवाही के साथ ही संबंधित सेवा प्रदाता कम्पनी के विरूद्ध विधिक कारवाई की जाती रहेगी।
हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,200 स्तर से ऊपर
गृह मंत्रालय ने ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी
महाकुंभ में तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार, बोले- यह अविस्मरणीय पल
Daily Horoscope