जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश के बाद सभी जोनों में 2 सितम्बर से अभियान चलाकर अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटाये जा रहे है। यह विशेष अभियान 16 सितम्बर तक चलाया जायेगा। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर लगे हुये अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर, कटऑउट हटाये जायेगे। अब तक कुल 2 हजार 205 से अधिक अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर एवं 517 बड़े होर्डिग हटवाये गये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपायुक्त राजस्व प्रथम जनार्दन शर्मा ने बताया कि शहर स्वच्छ व सुन्दर दिखे इसके लिये नगर निगम ग्रेटर प्रयासरत है। शहर को बंदरग करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत जोन उपायुक्त प्रभारी अधिकारी होंगे। जोन स्तर पर राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं जोन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक की टीम गठित की गई है।
जिसके तहत सम्पूर्ण जोन क्षेत्र में अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर को हटवाया जायेगा। अवैध पोस्टर चिपकानें वालों के विरूद्ध संबंधित थानों में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। सड़कों, चौराहों, तिराहों, फुटपाथ पर लगे हुये लोहे के अवैध होर्डिग, स्ट्रक्चर को कटवाकर जब्त की गई। इसके अतिरिक्त मुख्यालय की होर्डिग शाखा द्वारा अभियान के दौरान मुख्य वीआईपी मार्गो, मुख्य मार्गो पर लगे हुये अवैध होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्यवाही की गई।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope