• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चिकित्सा तंत्र की विफलता से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना अधरझूल में : गहलोत

mukhyamantri Free Drug Plan In the darkness from Failure of medical system : Gehlot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य के चिकित्सा तंत्र की विफलता के कारण ‘मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना’ का क्रियान्वयन अधरझूल में है। एक तरफ ‘राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन’ द्वारा राजकीय चिकित्सालयों एवं चिकित्सा केन्द्रों को स्वीकृत सूची के अनुसार दवाइयां उपलब्ध करवाने की बात कही जा रही है, जबकि दूसरी ओर चिकित्सालयों में आम मरीजों को ‘अनुपलब्ध’ की मोहर लगाकर निजी दवा विक्रेताओं से मूल्य आधारित दवा लेने पर मजबूर किया जा रहा है। यदि दवाइयों की आपूर्ति सही मायने में पूरी की जा रही है तो चिकित्सालयों में दवाओं का अभाव क्यों है? इसकी जांच की जानी चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 2011 को लागू की गई ‘मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना’ का उद्देश्य चिकित्सा-उपचार पर होने वाले व्यय से प्रदेशवासियों को राहत देना था। ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने इस योजना की सराहना की थी और राज्य का यह अत्यंत लोकप्रिय प्रयास अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय बन गया था, लेकिन वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत चिकित्सकों द्वारा पर्ची पर लिखी गई दवाइयों में से आधी का भी नहीं मिलना अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण एवं प्रदेशवासियों के हितों पर कुठाराघात है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने सत्ता संभालते ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को कमजोर करना अथवा बंद करने का ही काम किया है। यही हश्र ‘मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना’ के साथ किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा एक तरफ दवाइयां उपलब्ध नहीं होने पर चिकित्सालयों को अपने बजट पर दवाइयां खरीदकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि दूसरी ओर ‘राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन’ द्वारा ड्रग वेयर हाउस को पूरी दवाइयां आपूर्ति करने का दावा किया जा रहा है, परंतु मरीजों के लिए आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में जिम्मेदारी तय कर आमजन को राहत प्रदान करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-mukhyamantri Free Drug Plan In the darkness from Failure of medical system : Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mukhyamantri free drug plan, darkness, failure of medical system, former chief minister ashok gehlot, congress general secretary ashok gehlot, rajasthan medical services corporation, world health organization, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved