जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा है कि रीट,आरएएस और कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जाँच की माँग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा पिछले छह दिन से युवाओं के साथ धरने पर बैठे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लेकिन आश्चर्य है कि इतना बड़ा आंदोलन होने के बावजूद राज्य की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की ज़रा भी परवाह नहीं है।वह प्रदेश के युवाओं के सपनों को कुचल रही है।
श्रीमती राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार शायद भूल रही है कि युवाओं को अपना हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद मीणा अकेले नहीं हैं,हम सब उनके साथ है।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार याद रखे कि प्रदेश के युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा।
कांग्रेस ने राहुल की सजा के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई
अमृतपाल के करीबी को दिल्ली से हिरासत में लिया गया - पुलिस सूत्र
राजस्थान सीएम के खिलाफ शेखावत के दायर किए मानहानि मामले में कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
Daily Horoscope