• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद मंजू शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ रामगढ़ बांध में किया श्रमदान

MP Manju Sharma along with public representatives did Shramdaan at Ramgarh Dam - Jaipur News in Hindi

जयपुर। वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत रविवार को सांसद मंजू शर्मा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामगढ बांध पर श्रमदान किया। इस दोरान सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि रामगढ बांध जल्द ही लबालब होगा । हमारी केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों का पूरा ध्यान इस पर केन्द्रित है। जयपुर का पिकनिक स्पॉट रहा यह बांध जल्द ही अपनी पुरानी अवस्था मे आएगा और सब लोग यहां फिर से पिकनिक मनाने आएंगे। सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि रामगढ बांध से जयपुर के लोगों से लगाव है वे श्रमदान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए रामजल सेतु परियोजना बनाई है। जिसके पूरा होने पर यह बांध फिर से पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर प्रदेशभर में जलस्रोतों के संरक्षण एवम सफाई के लिए वंदे गंगा जल संरक्षण जनअभियान चल रहा है। इसके तहत जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता आमजन के साथ इस पुण्य कार्य में सहभागी बन रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अभियान की शुरुआत गंगादशमी को की थी। इस दोरान जनप्रतिनिधियों और आमजन ने रामगंढ बांध में श्रमदान किया गया था।
लोकसभा में 2 बार उठाया था रामगढ बांध का मुद्दा:
सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि उन्होंने लोकसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान इसी साल 19 मार्च और 21 मई को रामगढ बांध का मुद्दा उठाया था । इसके बाद 22 मई को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल के साथ चर्चा करके रामगढ को भरने की पुरजोर मांग की थी।
सांसद मंजू शर्मा के साथ मेयर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, भाजपा नेता रवि नैयर, चंद्रमोहन बटवाडा, भाजपा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष अमित गोयल के साथ बडी संख्या में पार्षद , भाजपा नेता और पदाधिकारी रामगढ बांध पहुंचे।
वहां विधायक महेन्द्रपाल मीणा ने उनका स्वागत किया और उनके साथ श्रमदान किया। इस दोरान लोगों ने जगह जगह जयपुर की बेटी मंजू शर्मा का स्वागत किया। कई जगहों पर पुष्पवर्षा की गई और शाल, दुपट्टा व साफे पहनाये गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP Manju Sharma along with public representatives did Shramdaan at Ramgarh Dam
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, vande ganga jal sanrakshan jan abhiyan, public representatives, bjp workers, shramdaan, ramgarh dam, mp manju sharma, ramgarh dam soon full, central government, state government, picnic spot, old state, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved