जयपुर/नई दिल्ली। राजसमंद की सांसद दीयाकुमारी ने राजस्थान के प्रमुख मार्बल उद्योग पर जीएसटी की दरों में कमी करने की मांग की है। दीयाकुमारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान बताया कि मार्बल उद्योग से संकट के बादल टालने के लिए जीएसटी की दरों में कमी करना अनिवार्य है तभी राहत सम्भव है। सांसद ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान का राजसमंद संगमरमर के उत्पादन के लिए जाना जाता है और यह देश का सबसे बड़ा मार्बल उत्पादक क्षेत्र है। जहां खनन गतिविधि भी एक प्रमुख इकाई के रूप में स्थापित है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि मार्बल उद्योग की पेचीदगियों को विस्तार से रखा।
सांसद ने बताया कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था में इस व्यवसाय का बड़ा योगदान है। मार्बल पर जीएसटी की उच्च दरों के कारण पूरे उद्योग को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मार्बल ब्लॉक पर वर्तमान जीएसटी दर 12 प्रतिशत और स्लैब्स व टाईल्स पर 18 प्रतिशत है। उपभोक्ता इतनी ऊंची जीएसटी दरों का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं है।
ममता बनर्जी का हमला, कहा- बीजेपी के पास तांडव के अलावा कोई काम नहीं है, वह सिर्फ टीवी पर जीत रही है
आजाद मैदान में किसानों के बीच पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आदित्य ठाकरे ने अपनी जगह भेजा प्रतिनिधि
लॉकडाउन में मुकेश अंबानी ने हर घंटे बनाए 90 करोड़ रुपये : ऑक्सफैम
Daily Horoscope