जयपुर। मोदी विश्वविद्यालय के पंच दिवसीय संस्थापक दिवस समारोह के तहत 18 को विधि महाविद्यालय की तरफ से भजन संध्या एवम् कवि सम्मेलन का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वामी हरिदास सभागाार में किया गया। भजन संध्या में विख्यात गायिका सुश्री सूर्यगायित्री ने अनूठी प्रस्तुति दी। अपनी मधुर वाणी से समस्त श्रोतागणों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कवि सम्मेलन मे विख्यात कवि अरूण जैमिनी, आशीष अनल, वेद प्रकाश वेद, दीपक गुप्ता, मधु मोहिनी उपाध्याय, प्रोफेसर इच्छाराम द्विवेदी एवम् वीरेन्द्र मेहता ने अपनी हास्य, प्रेम एवम् वीर काव्य रचनाओं से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों का भरपूर मनारंजन किया।
कार्यक्रम में मोदी विश्वविद्यालय के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद मोदी, सुरेश आडवाणी एवम् विभिन्न महाविद्यालयों के डीन, छात्राएं एवम् अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विधि महाविद्यालय की ओर से डीन प्रो. सतीश चन्द्र शास्त्री ने उपस्थित सभी श्रोतागणों एवम् अतिथियों को आभार अभिव्यक्त किया।
IPL ओपनिंग सेरेमनी : अरिजीत सिंह की मैजीकल परफोर्मेंस पर झूमे सवा लाख दर्शक, परी बनकर उतरीं तमन्ना
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सामाजिक समरसता का मंत्र
Daily Horoscope