जयपुर । राज्य सरकार और भारतीय सेना के बीच श्रीगंगानगर में हवाई पट्टी के निर्माण को लेकर एमओयू साइन हुआ है। इस हवाई पट्टी का उपयोग भारतीय वायुसेना के साथ आगे चलकर घरेलू फ्लाइट के लिए भी हो सकेगा। सामान्य प्रशासन विभाग और नागरिक उड्यन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पीके गोयल और भारतीय सेना के ब्रिगेडियर जय सिंह ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पीके गोयल ने बताया कि श्रीगंगानगर में लालगढ़ जाटान की 4000 फीट भूमि पर हवाईपट्टी के निर्माण को लेकर एमओयू हुआ है, और अगले दस साल तक के लिए यह एमओयू हुआ है।इसके लिए राज्य सरकार ने 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की है। इस एम ओ यू के अन्तर्गत भारतीय सेना 10 वर्ष के लिए इस हवाई पट्टी का उपयोग कर सकेगी एवं यहां सेना जरूरत के अनुसार अस्थायी निर्माण भी करवा सकेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि आगे चलकर हवाईपट्टी के प्रयोग को लेकर आगे विस्तार किया जाएगा। भारतीय सेना के ब्रिगेडियर जय सिंह ने बताया कि यह एमओयू भारतीय सेना के लिए सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि यह भूमि पाकिस्तान बार्डर के नजदीक है, जिससे रक्षा संबंधी कार्यों के लिए यह हवाई पट्टी काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope