• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के मध्य सैलेरी पैकेज पर एमओयू

MoU on salary package between Rajasthan Police and State Bank of India - Jaipur News in Hindi

जयपुर । महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की मौजूदगी में सोमवार को प्रातः राजस्थान पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के मध्य पुलिस सैलेरी पैकेज के लिए एमओयू निष्पादित किया गया। एमओयू पर महानिरीक्षक पुलिस अशोक गुप्ता तथा भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से उपमहाप्रबन्धक श्रीमती कविता गर्ग ने हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को एमओयू के दस्तावेज सौंपे। दुर्घटना आदि में मृत्यु होेने पर 50 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर
मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2018 में पुलिस कर्मियों के लिए एक कल्याणकारी कदम के रूप में राजस्थान पुलिस तथा स्टेट बैंक के बीच सैलेरी पैकेज पर एमओयू निष्पादित किया गया था। इस एमओयू की अवधि 3 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2021 में 2 वर्ष के लिये और अब पुनः 2 वर्ष के लिये यह नया एमओयू किया गया हैं। नये एमओयू में गत एमओयू की तुलना में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की गयी है। नये एमओयू के तहत सामान्य मृत्यु होने पर पुलिस कर्मी को 5 लाख रूपये का जीवन बीमा कवर, दुर्घटना आदि में मृत्यु होेने पर 50 लाख रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर, स्थाई पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 50 लाख रूपये का बीमा कवर तथा स्थाई आंषिक विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रूपये तक का बीमा कवर उपलब्ध होगा।

सभी पुलिसकर्मियों को रूपे प्लेटिनम कार्ड


उन्होंने बताया कि एमओयू के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को रूपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 10 लाख रूपये का अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर तथा स्थाई पूर्ण विकलांगता की स्थिति में भी 10 लाख रूपये का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा। खाता धारक पुलिसकर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक पुलिसकर्मी की बालिका की स्नातक शिक्षा हेतु 5 लाख रूपये तक का बीमा कवर तथा बालिका की शादी के लिए 2 लाख रूपये तक का बीमा कवर भी उपलब्ध होगा। यह सभी बीमा सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत खाता धारक को निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है।

5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवर


मिश्रा ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इच्छुक पुलिसकर्मियों को उचित वार्षिक प्रीमियम पर 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर भी इस एमओयू में उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त गत एमओयू में प्रदत्त अन्य सुविधाएं इस एमओयू में भी उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को सभी दावा प्रकरणों के समय पर निस्तारण सुनिष्चित करने के निर्देश दियें।

समस्या निराकरण हेतु एक समर्पित सैल का गठन

भारतीय स्टेट बैंक की उपमहाप्रबन्धक श्रीमती कविता गर्ग ने एमओयू के तहत प्रदत्त सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। उन्होने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दावा प्रकरणों के प्रस्तुतिकरण से लेकर उनके निस्तारण तक की कार्यवाही करने हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक की नोडल शाखाएं निर्धारित की जा रही हैं। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के जयपुर मण्डल मुख्यालय पर भी समस्या निराकरण हेतु एक समर्पित सैल का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त संबंधित शाखाओं में निर्धारित एक दिन पुलिस दिवस मनाकर पुलिस कर्मियों की बैंक से सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MoU on salary package between Rajasthan Police and State Bank of India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mou, rajasthan police, state bank of india, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved