• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेहरू युवा केंद्र संगठन की तरफ से 80 हजार से अधिक फेस मास्क बांटे गए

More than 80 thousand face masks distributed by Nehru Yuva Kendra organization - Jaipur News in Hindi

जयपुर । देश भर में कोरोना वायरस को हराने में केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग और संगठन जी-जान से जुटे हैं। ऐसा ही एक संगठन है नेहरू युवा केंद्र संगठन। इस संगठन के प्रदेश भर में कार्यरत नेहरू युवा केन्द्रों की ओर से अब तक राज्य के 935 गांवों में 80 हजार से अधिक मास्क बनाकर वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा युवा मंडलों की प्रेरणा से 10 हजार से अधिक परिवारों ने घर में ही मास्क तैयार किए हैं। फेस मास्क बनाने में स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, जन शिक्षण संस्थान और सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्रों का सहयोग लिया जा रहा है।

नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने बताया कि 900 से अधिक गांवों में करीब 68 हजार लोगों को युवाओं ने भोजन और राशन वितरित किया है। कोरोना से बचने के एक अन्य महत्वपूर्ण उपाय के तहत 1196 गांवों को सैनेटाइज किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में संगठन से जुडे युवा मंडल और राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक, जिला युवा समन्वयकों के निर्देशन में जन जागरण का कार्य कर रहे हैं। अनेक स्थानों पर यूथ क्लबों की सेवाएँ भी ली जा रही हैं।

डॉ जैन ने बताया कि राज्य में वर्चुअल मेसेजिंग के लिए 3685 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, जिनसे डेढ़ लाख युवाओं को जोड़ा गया है। राज्य में नेहरू युवा केंद्र से जुड़े राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक, जिला कलेक्टरों के आदेश पर उनकी टीम को भी सेवाएं दे रहे हैं। इन सभी युवाओं का प्रयास है कि कैसे आम नागरिकों को इस महामारी के संक्रमण से बचाया जाये।

नेहरू युवा केन्द्र संगठन से अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के माध्यम से अर्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग, बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और घर पर रहने की सलाह दिये जाने के साथ ही बचाव और रोकथाम के अन्य उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। कई गांवों में जागरूकता के प्रसार के लिए पैम्पलेट भी बांटे गए हैं। कई स्थानों पर मंडल के सदस्यों ने गाँव के हर घर में डोर टू डोर सम्पर्क कर लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण तथा उपचार के साथ-साथ मास्क के महत्व के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-More than 80 thousand face masks distributed by Nehru Yuva Kendra organization
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nehru yuva kendra, coronavirus, face masks, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved