जयपुर। नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) द्वितीय चरण के तहत झोटवाड़ा जोन में कैंप लगाये जा रहे है। नगर निगम ग्रेटर के झोटवाड़ा जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) में 760 से अधिक लोग लाभान्वित हुये।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 44 कालवाड़ रोड़ एवं पार्षद कार्यालय बिन्दायका पेट्रोल पंप के सामनें कैंप आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 44 कालवाड़ रोड़ में 231 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए तथा पार्षद कार्यालय बिन्दायका पेट्रोल पम्प के सामने 529 से भी अधिक लोग लाभान्वित हुए। दोनों कैम्प में कुल 345 से अधिक लोगों ने हैल्थ चैकअप कराया, 58 लोगों ने आधार अपडेषन, पीएम स्वनिधि के तहत 115 एवं पीएम उज्जवला योजना के तहत 147 लाभार्थी लाभान्वित हुए।
गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविरों के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत योजना, आधार पंजीकरण, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में पंजीकरण किया जा रहा है।
इन स्थानों पर लगेगे आगामी दिवस में कैंप
गुरूवार को करणी पैलेस रोड़ अनुपम विहार काॅलोनी जेडीए के पार्क की खाली भूमि जयपुर, गिरधारीपुरा सी ब्लाॅक जेडीए पार्क गिरधारीपुरा जयपुर में कैम्प आयोजित किये जायेगे। सांगानेर जोन में शुक्रवार को सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 06 प्रताप नगर सांगानेर जयपुर, पार्षद कार्यालय के पास वार्ड नं. 89 सांगानेर जयपुर में कैम्प आयोजित किये जायेगे। शनिवार को झोटवाड़ा जोन में दशहरा मैदान रजनी विहार 200 फीट बाईपास अजमेर रोड़, तेजाजी मंदिर के पास खाली मैदान गजसिंहपुरा अजमेर रोड़ जयपुर में कैम्प आयोजित किया जायेगा।
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope