जयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत शाम 6 बजे सम्पन्न हुए मतदान में 67.9 प्रतिशत मतदान की जानकारी मिली है। गत लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों पर मतदान प्रतिशत 64.27 था तथा पूरे राज्य में कुल मिलाकर 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि बाड़मेर लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 73.15 प्रतिशत और सबसे कम संसदीय क्षेत्र पाली में 61.57 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर अभी भी लगभग 4 हजार 500 मतदाता मतदान के लिए कतार में लगे हैं। इससे मत प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रथम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना घटित होने का कोई समाचार नहीं मिला। प्रदेश भर के स्ट्राॅन्ग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गए हैं। वहां पर बिजली की सतत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 28 हजार 402 बैलेट यूनिट, 28 हजार 412 कंट्रोल यूनिट और 28 हजार 882 वीवीपेट मशीनों का इस्तेमाल किया गया। वास्तविक पोल के दौरान 49 बैलेट यूनिट ( 0.14%] 49 कंट्रोल यूनिट (0.14%) एवं 305 वीवीपेट (0.83%) खराब होने के कारण बदली गई हैं। इस प्रकार बदली गई मशीनों का प्रतिशत नगण्य है, जो आयोग के द्वारा अनुमत सीमा के अंदर है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में की गई पुख्ता व्यवस्था के कारण ही मशीनों का रिप्लेसमेंट न्यूनतम समय के अंदर किया जा सका तथा मतदान प्रक्रिया बाधित नहीं हुई।
पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एमएल लाठर ने बताया कि प्रदेश के सभी संभागों में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। उन्होंने बताया कि छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर एवं अजमेर जिले में 1-1 बैलेट यूनिट को क्षति पहुंचाने के प्रकरण भी सामने आए हैं, जिसकी रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही की जा रही है।
पीएम मोदी ने पुलिस को आधुनिक बनाने, विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल की अपील की
हैदराबाद में घर पर फंदे से लटका मिला कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस का शव
बांग्लादेश ने इस्कॉन के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका
Daily Horoscope