जयपुर। नगर निगम जयपुर ने आवारा पशु पकड़ने व अवैध डेयरी हटाने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। जिसके तहत पिछले 10 दिन में शहर से 1000 से ज्यादा आवारा पशु पकड़े जा चुके हैं। आयुक्त विजय पाल सिंह ने बताया की इसके लिए जोन वार टीम गठन की गई है और नाइट शिफ्ट में भी आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
गत दिनों में आमेर क्षेत्र में गुर्जर घाटी, राम जी पुरा की ढाणी, नायला रोड जयसिंह पुरा, छोटा अखाड़ा ,तालकटोरा रोड चौगान स्टेडियम एवं गुरु नानक पुरा रोड, कंवर नगर ब्रह्मपुरी से अवैध डेयरियों को हटाने एवं आवारा पशुओं को जप्त करने की कार्रवाई निगम द्वारा की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि गत दिनों में चित्रकूट वैशाली नगर, बेनाड रोड ,किंग्स रोड, झारखंड महादेव ,महेश नगर, झोटवाड़ा, खवास जी का रास्ता एवं अन्य क्षेत्रों से आवारा पशु पकड़े गए हैं।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope