जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 मई को प्रस्तावित आबूरोड दौरे को लेकर सिरोही, पाली समेत आसपास के जिलों में आमजन के भीतर खुशी का माहौल बना हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की वीर धरा पर 10 मई को आराध्य श्रीनाथजी के दर्शन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी माउंटआबू स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और आबूरोड पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाओं में आमजन से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।
स्मरण रहे कि प्रधानमंत्री मोदी गत 30 सितम्बर 2022 को कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते सिरोही के आबूरोड सभा स्थल पर देरी से पहुंचे थे। इसके बावजूद हजारों लोग अपने लोकप्रिय जननेता को देखने-सुनने के लिए रात तक इंतजार करते रहे। जैसे ही प्रधानमंत्री सभास्थल पर पहुंचे थे तब समूचा सभास्थल नमो-नमो, मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा था, और प्रधानमंत्री मोदी जनता के इस प्यार को देखकर भावुक हो गए थे। मोदी जी जनता को संबोधित करना चाहते थे, लेकिन रात के 10 बजने के कारण उन्होने माइक पर भाषण नहीं दिया। इससे न सिर्फ राजनेताओं को बल्कि समूचे देशवासियों को ध्वनि प्रदूषण निषेध कानून का पालन करने की सीख देते हुए बिना लाउडस्पीकर के ही अपना संबोधन दिया था। इस दौरान सभास्थल पर मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही जनता के इस प्यार को ब्याज सहित लौटाने वे वापिस आएंगे। इसके बाद मोदी जी ने मंच पर घुटनों के बल बैठकर तीन बार जनता का अभिवादन भी किया था।
केजरीवाल के इशारे पर सीएम आवास पर बैठकर वसूली करते हैं संजय सिंह : भाजपा
न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी केंद्र की निरंकुश मानसिकता को दर्शाती है : कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
Daily Horoscope