जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से घोषित 19 जिलों में तिजारा-भिवाड़ी का नाम नहीं होने से लोग विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की इसी मांग को लेकर बसपा विधायक संदीप यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तिजारा विधायक संदीप यादव ने बताया कि तिजारा-भिवाड़ी जिला बनाने की मांग पहले से की जा रही है। इसके बावजूद इसको जिला नहीं बनाया गया है। मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वे अपने फैसले पर विचार करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नए जिलों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने फील्ड में जाकर सर्वे नहीं किया। केवल कागजों में सर्वे कर नए जिलों की घोषणा कर दी गई। मुख्यमंत्री के बात नहीं सुनने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर में कई आरोप
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope