जयपुर । जवाहर सर्किल इलाके में नशीला पेय पिलाकर एक छात्रा की अस्मत को तार-तार करने के बाद शादी का झांसा देकर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया झुंझुनू निवासी 24 वर्षीय छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वर्ष 2018 में मालवीय नगर में किराए से रहकर वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इस दौरान कोचिंग में उसकी मुलाकात गंगानगर निवासी वैभव से हुई।
आरोप है कि बातचीत के दौरान आरोपित ने उसे एक दिन डब्लूटीपी बुलाया। वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी छाने पर उसे अपनी कार से सरस्वती नगर जवाहर सर्किल स्थित अपने फ्लैट पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी का झांसा देकर आरोपित देहशोषण करने लगा। शादी का दबाव बनाने पर आरोपित ने इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में मामला दर्ज कराया।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope