• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सदन में फंसे मंत्रीः मेगावाट को मिलियन यूनिट में कन्वर्ट नहीं कर पाए हीरालाल नागर

Minister stuck in the House: Hiralal Nagar could not convert megawatts into million units - Jaipur News in Hindi

गिरिराज अग्रवाल जयपुर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सोमवार को राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल पर ऐसे फंसे कि वे सदन में जवाब ही नहीं दे पाए। बाद में मूल प्रश्नकर्ता शांति धारीवाल ने उनसे जानना चाहा कि आपने आधे सवाल का जवाब मेगावाट में दिया है और आधे सवाल के जवाब मिलियन यूनिट में दिया है। इसलिए मेगावाट को मिलियन यूनिट में कन्वर्ट करके बताएं। इस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर उलझ गए। आखिरकार धारीवाल को कहना पड़ा कि आप मेगावाट को मिलियन यूनिट में कन्वर्ट नहीं कर पाओगे, इसलिए बाद में लिखित में भिजवा देना।
इससे पहले पूर्व मंत्री धारीवाल ने ऊर्जा मंत्री से जानना चाहा कि प्रदेश में कुल कितने मेगावॉट बिजली की जरूरत है औऱ कितने मेगावॉट बिजली का उत्पादन विभिन्न स्रोतों से हो रहा है। जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक विभिन्न इकाइयों से कितना बिजली उत्पादन हुआ एवं किन-किन इकाइयों में उत्पादन बंद हैं।
इस सवाल के जवाब में मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 28 फरवरी 2025 तक राजस्थान डिस्कॉम की औसत मांग 14331 मेगावाट और अधिकतम मांग 19165 मेगावाट रही है। प्रदेश में अनुबंधित एवं स्थापित क्षमता से जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक 74306 मिलियन यूनिट बिजली खरीदी गई।
किन-किन कंपनियों से कितनी बिजली खरीदीः
प्रश्नकाल के दौरान ऊर्जा मंत्री नागर धारीवाल के इस सवाल का भी जवाब नहीं दे पाए कि खपत औऱ मांग का अंतर पूरा करने के लिए किन-किन कंपनियों से किस-किस दर पर बिजली की खरीद की गई। इस पर मंत्री का सही जवाब नहीं आने को लेकर विपक्ष ने आपत्ति भी जताई। लेकिन, आसन पर बैठे वासुदेव देवनानी ने अगला प्रश्न पुकार लिया।
लेकिन, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के जवाब के बाद धारीवाल संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ और पूछा था, लेकिन जवाब कुछ और दिया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने आपत्ति जताते हुए कहा मैंने कटौती के बारे में सवाल नहीं किया था। मेरा सवाल साफ था सरकार ने किन कंपनियों से कितनी बिजली खरीदी और कितना भुगतान किया।
….सवाल का जवाब पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister stuck in the House: Hiralal Nagar could not convert megawatts into million units
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, energy minister hiralal nagar, question hour, rajasthan assembly, shanti dhariwal, megawatts, million units, conversion, confusion, written response, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved