जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को खासाकोठी जयपुर में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग एवं विशेष योग्यजन निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने अधिकारियों से उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, छात्रावास, पेंशन योजनाएं ,दिव्यांगों को जारी किए जाने वाले यूआईडी कार्ड, एवं अंतरजातीय विवाह योजना आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य वर्गों को दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति समय पर दी जाए। उन्होंने अन्तरजातीय विवाह की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारण किया जाए,। इसी प्रकार विशेष योग्यजन को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए विशेष शिविर लगाया जाए। उन्होंने दिव्यांगजनों को दी जाने वाली विभिन्न आर्थिक सहायता व अन्य सहायता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जाने वाली सहायता समय पर प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं।
बैठक में विशेष योग्यजन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक श्री अभिताभ कौशिक ,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री डालचंद वर्मा एवं उप निदेशक मनोज शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
IPL : जायसवाल और सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 204 का लक्ष्य
पीएम की डिग्रियों को लेकर बीआरएस नेता ने उड़ाया मजाक, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope