• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रभारी मंत्री ने ली जिला अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Minister in charge held a meeting of district officials, gave necessary instructions - Jaipur News in Hindi

- जनसुनवाई में सुनी समस्याएं


जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को पाली जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के प्रमुख विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण के बारे में निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी फील्ड में रहकर स्वयं के विभाग से संबंधित योजनाओं व कार्यों की लगातार मॉनिटर करें एवं आमजन की शिकायतों का त्वरित रूप से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पाली जिला हर क्षेत्र में अव्वल रहा है तथा प्रदेश में पाली जिले की अलग ही पहचान है। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग को सजग एवं सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने प्रभारी मंत्री को जिले की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया। उन्होंने जिला परिषद एसीईओ नंदकिशोर राजौरा से मनरेगा व ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने आगामी पौधारोपण अभियान के लक्ष्यों की जानकारी ली एवं अभियान की सफल क्रियान्विति के निर्देश दिए। यूआईटी सचिव डॉ.पूजा सक्सेना ने यूआइटी के प्रगति के बारे में अवगत कराया।

बैठक में सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

खर्रा ने पेयजल विभाग के अधिकारी से जिले के पेयजल आपूर्ति एवं मांग के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जिले के शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरंतर अंतराल में आपूर्ति हो। प्रभारी मंत्री ने पीडब्लूडी विभाग से जिले में सड़कों की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में दुर्घटना से बचाव के लिए गढ्ढे को पेचवर्क कर रिपेयर करें। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन एवं परिवहन को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जिले में सभी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव को सफल बनाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में राजस्व की स्थिति की जानकारी ली एवं कहा कि राजस्व से जुड़े लंबित विभिन्न प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रम, रिको, कृषि, वन, पुलिस सहित समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जनसुनवाई कर सुनी समस्याएं -


बैठक के पश्चात प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद सभागार में जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत भी उपस्थित रहे।

बैठक में विधायक केसाराम, संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभासिंह, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister in charge held a meeting of district officials, gave necessary instructions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister in charge, held a meeting, district officials, gave necessary instructions, jaipur, animal husbandry minister joraram kumawat, mla kesaram, divisional commissioner dr pratibha singh, district collector ln minister, labor, ricco, agriculture, forest, police, district council aceo nandkishore rajoura, cmho dr vikas marwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved