• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रभारी मंत्री मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने किया जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

Minister-in-charge Dr. Manju Baghmar released the District Development Booklet - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ गुरूवार को प्रातः ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ (रविराज) के साथ अजमेर जिले में आगाज हुआ। इसके पश्चात समारोह में जिला स्तर से प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने जिलेभर के नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कार्मिकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन-

नगर निगम परिषद में जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भीलवाड़ा द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी मंत्री ने विगत 1 वर्ष में हुए विकास कार्यों की झलक प्रस्तुत करती विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर विगत एक वर्ष में जिले में हुए विकास कार्यों की सराहना की।

समारोह में अतिथियों ने नवनियुक्तों को सौंपे नियुक्ति पत्र-

नोडल अधिकारी डॉ0 सीपी गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव व युवा सम्मेलन में अतिथियों द्वारा नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान 365 नव चयनितो को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही उच्च शिक्षा व शिक्षा विभाग योजना की मेधावी छात्राओं को स्कूटी व साईकिल वितरण, पात्र विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण तथा वोकेशनल किट वितरण आदि अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

राजस्थान निरंतर कर रहा है विकास-

प्रभारी मंत्री ने कहा कि विगत एक वर्ष में महत्वपूर्ण निर्णय एवं प्रभावी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। राजस्थान में निरंतर विकास को लेकर कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि बजट में राज्य सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा। राज्य सरकार आगे भी किए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है तथा इस एक वर्ष में महत्वपूर्ण निर्णय एवं प्रभावी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है।

एक जिला-एक उत्पाद’ की स्टॉल ने खींचा दर्शकों का ध्यान-

भीलवाड़ा जिले के ’पंच गौरव’ के अन्तर्गत चयनित ’एक जिला-एक उत्पाद’ (टेक्सटाईल प्रोडक्ट एवं रेडिमेड गारमेंट), ’एक जिला-एक खेल’ (बॉस्केटबॉल), ’एक जिला-एक प्रजाति (नीम), ’एक जिला-एक उपज’ (संतरा), एवं ’एक जिला-एक गंतव्य’ (माण्डलगढ़ किला) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ओर देवनारायण स्कूटी योजना सत्र 2023-24 में छात्राओं को उच्च शिक्षा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग ओर अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत कुल 12 स्कूटियों का वितरण किया गया। सत्र 2023-24 मे जिले की 323 छात्राओं का इस योजना में वरीयता के आधार पर चयन हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने बताया कि गुरूवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ जिलेभर में कक्षा 10, 11 व 12 के विद्यार्थियों को 3500 कौशल विकास सामग्री किट प्रदान किए गये। साथ ही 4812 विद्यार्थियों को साईकिल वितरण व 765 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister-in-charge Dr. Manju Baghmar released the District Development Booklet
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, run for vikasit rajasthan, minister dr manju baghmar\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved