• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

माइनिंग, ऑयल और गैस कॉन्क्लेव 18 अगस्त को, वर्तमान सिनेरियों और भावी संभावनाओं पर होगा मंथन

Mining, Oil and Gas Conclave on August 18, brainstorming on current scenarios and future possibilities - Jaipur News in Hindi

-पांच तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञ करेंगे मंथन


जयपुर।
18 अगस्त को जयपुर के होटल मैरियट में प्रातः 9.45 बजे से आयोजित माइनिंग, ऑयल और गैस कॉन्क्लेव में केन्द्र व राज्य सरकार व निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ माइनिंग क्षेत्र के वर्तमान सिनेरियों और भावी संभावनाओं पर मंथन करेंगे। उद्घाटन सत्र में की नोट संबोधन अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम, उद्योग और एमएसएसई वीनू गुप्ता देगी वहीं उद्घाटन सत्र के विशिष्ठ अतिथि जम्मू कश्मीर सरकार की माइंस सचिव रश्मी सिंह, सीएमडी एनएलसी इंडिया एम प्रसन्न कुमार, निदेशक माइंस एवं पेट्रोलियम संदेश नायक होंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस व पेट्रोलियम वीनू गुप्ता ने बताया कि कॉन्क्लेव में देश व प्रदेश में विपुल खनि संपदा के खोज व खनन कार्य में आधुनिकतम तकनीक के उपयोग के साथ ही देश में खनिज खोज व खनन के वर्तमान सिनेरियों और भविष्य की संभावनाओं पर भी मंथन किया जाएगा। एक दिवसीय कान्क्लेव में पांच तकनीकी सत्र होंगे। वहीं कान्क्लेव के एक सत्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव जलदाय व जल संसाधन डॉ. सुबोध अग्रवाल का विशेष संबोधन होगा। इसके साथ ही सीएमडी जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज अजिताभ शर्मा, निदेशक एक्सप्लोरेशन ओएनजीसी सुषमा रावत, एमडी राजस्थान स्टेट गैस श्री रणवीर सिंह, सीईओ कीरी गु्रफ केके नायक आदि के विशेषज्ञ संबोधन होंगे। गुप्ता ने गुरुवार को कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली।

निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि जयपुर में आयोजित एक दिवसीय कॉन्क्लेव में राजस्थान के साथ ही, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी व विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, वहीं ऑयल इण्डिया, ओएनजीसी, एनएलसी, गैल इण्डिया, आईओसी, बीपीसीएल, आईबीएम, एचपीसीएल, सीडोस, प्राकृतिक एवं नेचुरल गैस, जेसीटीसीएल, बीना रिफाइनरी, मेंगलोर रिफाइनरी, कोची रिफाइनरी, राजस्थान रिफाइनरी, पीड्ब्लूसी आदि के विशेषज्ञ प्रतिनिधि इस कॉन्क्लेव में हिस्सा ले रहे है। इसके साथ ही माइनिंग, पेट्रोलियम व गैस क्षेत्र के एक्सप्लोरेशन और दोहन क्षेत्र में जुटे हुए निजी क्षेत्र के दिग्गजों भी भाग ले रहे है। जियोलोजिकल सर्वें ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि तकनीकी सत्रों में रोल ऑफ हाइड्रोकार्बन रिसोर्सेज फार इंडियाज एनर्जी सिक्योरिटी-अवसर एवं चुनौतियां सत्र के मोडरेटर अर्पित गुप्ता होंगे व इस सत्र में कीरी ग्रुप के सीएमडी ललित कुमार, ऑयल इण्डिया के ईडी अगाध मेधी, गैल इण्डिया के सीजीएम संजय चौहान, इंजीनियर्स इंडिया के सीजीएम साइकेत भोवाल हिस्सा लेंगे। ससटेनेबल माइनिंगः ट्रेंड्स एण्ड आइडियाज इन माइंस एण्ड मिनरल सेक्टर सत्र के मोडरेटर पीड्ब्लूसी इंडिया के मैनेजर माइनिंग व मेटल्स अभिनव सेनगुप्ता होंगे व इस सत्र में जम्मू कश्मीर की माइंस सचिव रश्मी सिंह, निदेशक माइंस राजस्थान संदेश नायक, उत्तर प्रदेश के माइंस विभाग के स्पेशल सेकेट्री विपिन कुमार जैन, कर्नाटक मिनरल कारपोरेशन के ईडी मल्लिकार्जुन सारापुर मुख्य प्रतिभागी होंगे। सीमलेस गैस ड्रिस्ट्रीब्यूशन एण्ड पाइपलाईन नेटवर्क सत्र के मोडरेटर अर्पित गुप्ता होंगे और इस सत्र में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन आईओसी के ईडी संजय कुमार झा, आरएसजीएल के एमडी रणवीर सिंह, नेचुरल गैस एचपीसीएल के ईडी दिलीप कुमार पटनायक, महानगर गैस के वीपी टीएल शर्नागत प्रतिभागी होगी। ससटेनेबल माइनिंग डवलपमेंट-प्रमोटिंग ईएण्डपी, इनोवेशन व फायनेसिंग सत्र के सीएमडी जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज अमिताभ शर्मा होंगे। इस सत्र में एनएलसी के सीएमडी एम प्रसन्न कुमार, आईबीएम के पीएन शर्मा, सीडोस के मुख्यकार्यकारी मुकुल रस्तोगी, कश्मीर के निदेशक माइनिंग ओम प्रकाश भगत और जीएसआई के डीजीएम एलएमएस मौरा प्रमुख विशेषज्ञ होंगे। कॉन्क्लेव का अंतिम तकनीकी सत्र रिफाइनरी ऑफ द फ्यूचर- इंवेस्टमेंट एण्ड एक्सपेंशन के मोडरेटर कार्तिक शर्मा होंगे। इस सत्र में बीपीसीएल रिफाइनरी बीना के ईडी चाक्को जोश, मैंगलोर रिफाइनरी के जीजीएम वी नंदकुमार, मुंबई रिफाइनरी के ए तिरुपति नायडू, कोची रिफाइनरी के सीजीएम सेंथिलकुमार जीआर मुख्य वक्ता होंगे। एक दिवसीय कॉन्क्लेव में राजस्थान व अन्य प्रदेशों के माइनिंग क्षेत्र से जुड़े लोग व विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mining, Oil and Gas Conclave on August 18, brainstorming on current scenarios and future possibilities
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, mining, oil, gas conclave, additional chief secretary mines, petroleum, industries and msse, veenu gupta, government of jammu and kashmir, mines secretary, rashmi singh, director mines and petroleum, sandesh nayak, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved