• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंबल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ माइंस, पुलिस, वन वसंबंधित विभागों का चलेगा संयुक्त अभियान : डॉ. अगव्राल

Mines, Police, Forest and Forest Department against illegal mining activities in Chambal Sanctuary area. Joint campaign of concerned departments will go on: Dr. Aggraval - Jaipur News in Hindi

- सिलिकोसिस चिकित्सा शिविर व अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएं
जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने चंबल अभयारण्य क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश देते हुए माइंस, पुलिस, वन व संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया के राज्य सरकार अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने शुक्रवार को धौलपुर में जिला कलक्टर, पुलिस प्रशासन, धौलपुर और भरतपुर के माइंस विभाग के अधिकारियों, वन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन की देखरेख में यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन और प्रयासों से बंशीपहाड़पुर में वैध खनन आरंभ हो सका है और राममंदिर के लिए वैध खनन से पत्थर मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर रोक के लिए कार्यवाही करते समय बड़ी मशीनों आदि की जब्ती की कार्यवाही सहित ठोस कार्यवाही की जाए ताकि अवैध गतिविधियां करने वाले निरुत्साहित हो सकें।
डॉ. अग्रवाल ने राजस्व लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्राप्ति, एमनेस्टी योजना में वसूली के ठोस कदम उठाने, सिलिकोसिस उन्मूलन के लिए अवेयरनेस व चिकित्सा षिविर आयोजित कराने और माइनिंग सुरक्षा मापदण्डों की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इससे पहले डा. अग्रवाल ने भरतपुर में भरतपुर जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन और जिले के माइनिंग व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर भरतपुर व रुपवास में खनन गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसएमई श्री अविनाश कुलदीप ने वृत की खनन गतिविधियों की जानकारी दी।
भरतपुर एमई रामनिवास मंगल ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 155 प्रकरणों में 15 एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही एक करोड़ 12 लाख रु. का जुर्माना वसूला गया है। पहाड़ी के सांवलेर में चैकपोस्ट स्थापित करते हुए दो दो होमगार्ड भी लगाए गए हैं।
एमई धौलपुर मुकेश मंगल ने बताया कि धौलपुर की सीमा उत्तरप्रदेश और हरियाणा से जुड़ी होने से अवैध खनन परिवहन में लिप्तों का इन प्रदेशों में तत्काल चले जाने से कार्यवाही में बाधा आती है।
बैठक में जिला कलक्टर धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, एसएमई भरतपुर अविनाश कुलदीप, एमई धौलपुर मुकेश मंगल, एमई भरतपुर रामनिवास मंगल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन तोमर, उप वन संरक्षण किशोर गुप्ता, उप वन संरक्षक वन्यजीव अनिल यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mines, Police, Forest and Forest Department against illegal mining activities in Chambal Sanctuary area. Joint campaign of concerned departments will go on: Dr. Aggraval
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr subodh aggarwal, joint meeting, chief minister ashok gehlot, alok ranjan, avinash kuldeep, ramnivas mangal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved