• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खान विभाग ने 6378 करोड़ का राजस्व अर्जन कर बनाया नया कीर्तिमान-एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल

Mines Department made a new record by earning Rs 6378 crore - ACS Mines Dr. Agarwal - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राज्य के खनिज विभाग ने हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 में रेकार्ड 6378 करोड़ 05 लाख रुपए का राजस्व अर्जित कर राजस्व अर्जन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग के इतिहास में इससे पहले 2018-19 में सर्वाधिक 5301 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया था। उन्होंने बताया कि यह गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 1412 करोड़ रुपए अधिक हैं। एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा छीजत रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए विभागीय मोनेटरिंग व्यवस्था को मजबूत करने और नियमित समीक्षा के परिणाम स्वरुप राजस्व बढ़ाने में सफलता मिली है। विभाग द्वारा योजनावद्ध तरीके से अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों पर कार्यवाही में तेजी लाई गई। नियमित मोनेटरिंग, दिशानिर्देश के क्रियान्वयन व आपसी समझ व समन्वय से लक्ष्यों से अधिक राजस्व अर्जित किया जा सका है। उन्होंने बतया कि 6378 करोड़ रुपए के साथ ही 1326 करोड़ 79 लाख रु. का अतिरिक्त राजस्व आरएसएमईटी, एनएमईटी व डीएमएफईटी कोष में जमा हुआ है। इस तरह से गुरुवार 31 मार्च 22 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष मेें 7704 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व जमा हुआ है। एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल शुक्रवार को सचिवालय में राजस्व वसूली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने रेकार्ड राजस्व अर्जन के लिए विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई देते हुए बताया कि टीम भावना व परस्पर समन्वय से यह रेकार्ड राजस्व संग्रहण हो सका है। उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण कि खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रखनी है।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पिछले माहों से जिस तरह से रात्रिकालीन गश्त में तेेजी लाने से खासतौर से अवैध परिवहन में कमी आने लगी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जितना अधिक फील्ड से जुड़े रहेंगे उतने ही अधिक सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और अवैध गतिविधियों पर रोक लगने के साथ ही वैध खनन गतिविधियों को बढ़ाया जा सकेगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 4576 करोड़ 85 लाख रु., 2020-21 में 4965 करोड़ 47 लाख रु. का राजस्व अर्जित किया गया था जबकि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 6378 करोड़ 05 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया गया है जोकि इससे पहले के वर्ष से 1412 करोड़ रु. अधिक है। एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार राज्य में खनन गतिविधियों से 6 से 8 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व 22 से 25 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिल रहा है। सीमित संसाधनों के बावजूद विभाग द्वारा राजस्व बढ़ोतरी के बेहतरीन परिणाम मिले हैं।
निदेशक माइंस केबी पण्ड्या ने बताया कि 31 मार्च, 22 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में आरएसएमईटी फण्ड में 43 करोड़, एनएमईटी फण्ड में 74 करोड़ और डीएमएफटी फण्ड में करीब 1209 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। उन्होंने बताया कि इससे संरचनात्मक विकास गतिविधियों का संचालन हो सकेगा।
केबी पण्ड्या ने बताया कि समन्वित व समग्र प्रयासों से खान विभाग द्वारा राजस्व वसूली के प्रयासों मेें तेजी लाई गई है। विभाग द्वारा अवैध खनन व परिवहन गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है जिसके सकारात्मक प्रभाव आने लगे हैं।
बैठक में अतिरिक्त निदेषक बीएस सोढ़ा, एसएमई जय गुरुबख्सानी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जयपुर सतर्कता शाखा द्वारा अवैध खनन/निर्गमन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
राजधानी से सटे इलाकों में अवैध खनन व परिवहन की शिकायतों के चलते गुरुवार को 3 वाहनों सहित पिछले तीन चार दिनों में 8 वाहन जब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्द किए गए हैं। राजधानी के शहरी क्षेत्र से सटी पहाडियों हरडी हरध्यानपुरा, दयारामपुरा पुलिस थाना कानोता क्षेत्राधिकार में अधीक्षण खनि अभियन्ता सतर्कता केसी गोयल के निर्देषन में गस्ती दल द्वारा अवैध खनन/निर्गमन गतिविधियों में लिप्त अवैध खनन कर खनिज चेजा पत्थर का निर्गमन करती तीन ट्रैक्टर ट्रोलियों को जब्त कर पुलिस थाना कानोता की सुपुर्द किया गया है। पिछले तीन चार दिन में पांच अन्य वाहनों एक खनिज वाहन डम्पर खनिज मैसनरी स्टोन बिना रवन्ना निर्गमन करने पर सराय बावडी, पुलिस चौकी में दिया गया। खनि अभियन्ता (सतर्कता), जयपुर द्वारा दौसा जिले में मार्बल खण्डा से भरा हुआ बिना रवन्ना खनिज निर्गमन पाये जाने पर पुलिस थाना, दौसा की सुपुर्दगी में दिया गया। एक वाहन खनिज मैसनरी स्टोन खनि अभियन्ता (सतर्कता), अलवर द्वारा पुलिस थाना रामगढ की सुपुर्दगी में दिया गया। सहायक खनि अभियन्ता (सतर्कता) नीमकाथाना द्वारा एक डम्पर गिट्टी बिना ट्राजिंट पास निर्गमन पाये जाने पर पुलिस थाना पाटन, तहसील नीमकाथाना की सुपुर्दगी में दिया गया। एक डम्पर मैसनरी स्टोन गिट्टी बिना रवन्ना अधीक्षण खनि अभियन्ता (सतर्कता) जयपुर की टीम द्वारा पुलिस थाना, भिवाडी, जिला अलवर की सुपुर्दगी में दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mines Department made a new record by earning Rs 6378 crore - ACS Mines Dr. Agarwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mines department made a new record by earning rs 6378 crore, acs mines dr agarwal, dr subodh agarwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved