• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आवासन मण्डल के मेगा ई-ऑक्शन का आरंभ, लोगों में भारी उत्साह

Mega e-auction of Housing Board started, huge enthusiasm among people - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल के मेगा ई-ऑक्शन का सोमवार को प्रताप नगर से आगाज हो गया। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने प्रताप नगर स्थित उप आवासन आयुक्त कार्यालय में ई-ऑक्शन सहायता केन्द्र का उदघाटन कर इसकी शुरूआत की।

आवासन आयुक्त ने बताया कि ई-ऑक्शन को लेकर आमजन में बहुत उत्साह है। ई-ऑक्शन शुरू होने से पहले ही 2000 से अधिक लोग इस प्रक्रिया के लिये रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। बिडिंग प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही नये रजिस्ट्रेशन की संख्या तेजी से बढेगी।

उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिये ई-ऑक्शन प्रक्रिया को योजनावार अलग-अलग तारीखों में सम्पन्न किया जायेगा, जिसकी शुरूआत आज प्रताप नगर में 9 अपार्टमेंटस के फ्लैट्स के साथ हुई है। ई-ऑक्शन का अंतिम चरण 18 नवम्बर, 2019 को पूरा होगा। प्रत्येक चरण में बिडिंग के अंतिम दिन ही सफल बोलीदाताओं की सूची जारी कर दी जायेगी।

अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर स्थित उप आवासन आयुक्त कार्यालय में 10 काउंटर बोलीदाताओं की सहायता के लिये लगाये गये है। हालांकि लोग घर बैठे या ई-मित्र केन्द्र पर जाकर भी ऑनलाइन बिड लगा सकते हैं। पूरे प्रदेश में 92 जगह हैल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। मुख्यालय एवं नगर निगम, जयपुर स्थित कॉल सेंटर में भी अतिरिक्त काउंटर लगाये गये हैं ताकि लोग बिना किसी परेशानी के ई-बिडिंग में शामिल हो सकें।

आवासन आयुक्त ने सहायता केन्द्र का उदघाटन करने के बाद बिडिंग में हिस्सा ले रहे बोलीदाताओं से बातचीत की और मण्डल अधिकारियों को निर्देश दिये कि इच्छुक बोलीदाताओं को बिडिंग के लिये आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाये और उनकी सहूलियत का ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता नत्थूराम, उप आवासन आयुक्त आर.सी. जैन, सर्वजीत सिंह सहित मण्डल के अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mega e-auction of Housing Board started, huge enthusiasm among people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan housing board, mega e-auction, housing commissioner pawan arora, e-auction support center, inauguration, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved