• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय का शिलान्यास

Medical Minister Raghu Sharma laid the foundation stone of Government Integrated AYUSH Hospital - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को मंत्रोच्चार और वैदिक श्लोकों के बीच प्रताप नगर स्थित 50 शैय्याओं वाले राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय का शिलान्यास किया। 9 करोड़ की लागत वाले इस अस्पताल में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग सहित कई पारंपरिक पद्वतियों के जरिए इलाज किया जाएगा।

डॉ. रघु शर्मा ने शिलान्यास के अवसर पर कहा कि प्रथम चरण में 4.36 करोड़ की लागत से 25 शैय्याओं का अस्पताल तैयार किया जाएगा, जबकि शेष 25 का निर्माण द्वितीय चरण में होगा। उन्होंने बताया कि 2014 में आयुष मिशन की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत प्रदेश में अमजेर, बीकानेर, भीलवाड़ा और चूरू जिले में आयुष चिकित्सालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और इन्हें शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि इन चिकित्सालयों में एक ही छत के नीचे आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग व नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्वतियों के साथ पंचकर्म, क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा, कपिंग थैरेपी सहित कई अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है, यही वजह है कि वर्तमान सरकार ने 13 माह के छोटे से कार्यकाल में 15 नए मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति मिली, प्रदेश भर में 500 से ज्यादा वेलनेस सेंटर खुल रहे हैं। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें हृदय, किडनी, लीवर और कैंसर जैसी घातक बीमारियों की दवाओं को शामिल करवाया। वहीं मुख्यमंत्री जांच योजना में का भी विस्तार किया।

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को निरोगी बनाए रखने के लिए सरकार ने ‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य प्रदेश भर में लोगों को स्वस्थ रहनेके लिए प्रेरित किया जाएगा। ऐसा चिकित्सकीय माहौल बनाया जाएगा ताकि आमजन कम से कम बीमार पड़ें। उन्होंने बताया कि आमजन के डोर स्टेप तक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘जनता क्लिनिक‘ की शुरुआत की है, जिसके परिणाम भी बेहतर आने लगे हैं।

इस अवसर पर पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए यह आयुष अस्पताल सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के बाद यह अस्पताल सबसे बड़ा आयुर्वेद चिकित्सा का केंद्र होगा।

इस अवसर पर आयुर्वेद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र चतुर्वेदी और निदेशक सीमा शर्मा ने भी मंच को संबोधित किया और अस्पताल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Medical Minister Raghu Sharma laid the foundation stone of Government Integrated AYUSH Hospital
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, medical and health minister, dr raghu sharma, government integrated ayush hospital, foundation stone of government integrated ayush hospital, 50 bed, ayurveda, homeopathy, unani, yoga and naturopathy medical practices, pushpendra bhardwaj, rajendra chaturvedi, seema sharma, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved