जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को सवाई मानसिंह चिकित्सालय के धन्वन्तरी ब्लॉक में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कैंसर रोग से ग्रसित मरीजों की सुविधा के लिए मेडिकल ऑन्कोलोजी विभाग के ओपीडी का भी शुभारंभ किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय के ओपीडी में प्रतिदिन 10 से 15 हजार लोग अपने इलाज के लिए आते हैं, इनमें से 1 हजार से 1500 लोग दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक होते हैं। इनको लंबी कतार से बचाने और उनकी सहायता करने के लिए यह केन्द्र खोला गया है। इस केन्द्र पर चिकित्सालय में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की जांच के लिए यहीं से जांच नमूना लिया जाएगा और दवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस प्रयोग को धीरे-धीरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बड़े चिकित्सालयों में भी जल्द लागू किया जा सकता है।
PM मोदी आज पराक्रम दिवस समारोह को संबोधित करने के लिए जाएंगे कोलकाता
..जब दो टूक बोले कृषि मंत्री- प्रस्ताव देने का मतलब यह नहीं कि कानूनों में खामी है
आज का दिन आपके लिए रहेगा ऐसा, यहां देखें, सभी 12 राशि के लोगों का भविष्यफल
Daily Horoscope