जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बुधवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज में दानदाता कोठारी परिवार द्वारा बनवाये गए बॉयज हॉस्टल एचसी मेमोरियल विंग एवं फुटबॉल ग्राउंड का उदघाटन किया। समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर खंडेला ने की। इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ यू एस अग्रवाल अधीक्षक डॉ डी एस मीना सहित दानदाता अभय व अक्षय कोठारी व उनके परिजन व वरिष्ठ चिकित्सक गण मौजूद थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ ने बताया कि इस नवीन होस्टल व ग्राउंड का निर्माण दानदाता कोठारी बंधुओं ने ढाई करोड़ रुपए की लागत से 8 महिने की अवधि में करवाया गया है। उन्होने मेडिकल कॉलेज में दान देकर इस भव्य निर्माण के लिए कोठारी बंधुओं को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने दानदाता को प्रेरित करने के लिए डॉ. यू.एस. अग्रवाल एवं डॉ. वीडी सिन्हा को भी धन्यवाद दिया।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि नवनिर्मित होस्टल में 17 कमरे व मेस का निर्माण किया गया है। इस भवन पर 6 मंजिल का भवन बनाया जा सकता है। उन्होंने अगले 5 वर्षो के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एमसीआई द्वारा 250 सीटे स्वीकृत करने पर प्रिन्सिपल व स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बताया कि एसएमएस में पीपीपी मोड़ पर कॉटेज बनाने की कार्यवाही की जा रही है। एसएमएस व ट्रोमा के मध्य अंडर पास का कार्य प्रगति पर है। अतिरिक्त प्रिंसीपल डॉ एसएम शर्मा ने धयवाद दिया।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope