जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश में जीका वायरस रोग के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अधिक से अधिक मच्छर रोधी एंटीलार्वा गतिविधियां आयोजित करने के साथ ही विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर जीका प्रभावित देशों से आने वाली सभी फ्लाईट्स के यात्रियों की स्क्रीनिंग प्रारम्भ की जा चुकी है। प्रदेशभर में मलेरिया क्रेश कार्यक्रम के तहत मच्छर रोगी गतिविधियां आयोजित की गयी हैं।
निदेशक जन-स्वास्थ्य डा. वी.के. माथुर ने बताया कि जीका रोग एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। हल्का बुखार, शरीर पर लाल धब्बे, सिरदर्द एवं जोड़ो में दर्द जीका वायरस जनित रोग के प्रमुख लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि जीका वायरस से बचने के लिये मच्छरों से बचना आवश्यक है। उन्होंने जीका के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार प्रारम्भ करने की सलाह दी है।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope