जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरुवार सुबह प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम व उपचार के लिए किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट देने की अवधि कम करवाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर सात घंटे में ही जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सराफ ने समय पर स्वाइन फ्लू जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों में अनवरत 24 घंटे जांच की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रतीत होते ही संबंधित व्यक्तियों के नमूने लेकर तत्काल जांच करवाने एवं उन्हें आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के उपचार में देरी मरीजों के लिए प्राण घातक सिद्ध हो सकती है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध चिकित्सालयों में स्वाईन फ्लू रोगियों के लिए अलग से आईसीयू एवं ओबजर्वेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में 15 बैड के आईसीयू एवं 15 बैड के ही ओब्र्जवेषन वार्ड की व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि इमरजेन्सी वार्ड में अनवरत 24 घंटे स्वाईन फ्लू के नमूने लेने की व्यवस्था की गई है।
एक्मो मशीन खरीदने के प्रस्ताव
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि स्वाइन फ्लू के गंभीर रोगियों के समुचित उपचार के लिए प्रदेश में चार एक्मो मशीनें खरीदना प्रस्तावित है। इन मशीनों पर कार्य करने के लिए संबंधित चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।
जिला अस्पतालों में भी जांच की व्यवस्था
सराफ ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के नमूने लेकर जांच करवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पतालों एवं मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं इन दवाईयों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
स्वाइन फ्लू से डरें नहीं उपचार कराएं
चिकित्सा मंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रतीत होते ही तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क कर अपनी जांच व उपचार करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से डरने की नहीं बल्कि समय पर जांच व उपचार करवाने की जरूरत है। समय पर जांच व उपचार से स्वाइन फ्लू का पूर्ण उपचार सम्भव है।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा सचिव आनंद कुमार, एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. यू.एस. अग्रवाल, अधीक्षक डा. डी.एस. मीणा एवं अतिरिक्त प्राचार्य डा. दीपक माथुर, डा. एस.के. जैन, डा. एस.एम. शर्मा, डा. आई.डी. गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
Daily Horoscope