जयपुर। दिवाली के त्योहार पर बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर खुद सुबह मॉनिटरिंग के लिए सड़कों पर उतरी। महापौर ने चांदपोल हनुमानजी मंदिर से दौरा शुरू किया। इस बीच बाजारों में कचरा डिपो मिले कुछ जगहों पर गंदगी के ढेर भी पाए गए। त्योहार को लेकर बाजारों में सुबह से ही दुकानें खुली मिलीए लेकिन डस्टबिन नहीं मिले। इस पर दुकानदारों को डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। वहीं नियमित सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होनें अधिकारियों को कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होनें जोन उपायुक्त को नाहरगढ़ रोड़ पर बन्द पड़ी प्याउ की शीघ्र मरम्मत कराकर शुरू करने तथा जगह-जगह गड्डे व पड़े पत्थरों को उठाकर सफाई कराने के निर्देश दिये।
महापौर के निरीक्षण दौरान लोगों की सफाई संबंधी समस्याओं को सुनकर उपायुक्त सफाई एवं सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिये। शिकायत आने पर तत्काल सफाई संबंधित समस्या का समाधान करे।
महापौर मुनेश गुर्जर ने चांदपोल बाजार किशनपोल बाजारए गणगौरी बाजार सहित आसपास की गलियों में पैदल घूमकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। समय पर सड़क से कचरा डिपो उठाने के लिए बीवीजी के प्रतिनिधियों को पाबंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने दौरे के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने और लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार सहित आसपास की गलियों में पैदल घूमकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। समय पर सड़क से कचरा डिपो उठाने के लिए बीवीजी के प्रतिनिधियों को पाबंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने दौरे के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने और लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए पूरी टीम एक्टीव हो, लापरवाही कहीं नहीं हो, इसके लिए शहर की सफाई व्यवस्था की खुद मॉनिटरिंग करूंगी। जो भी अधिकारी व कर्मचारी सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दौरे दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य आशिष कुमार, किशनपोल जोन उपायुक्त सोहनलाल चौधरी सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
PM मोदी ने दी भाजपा पदाधिकारियों को सलाह: 130 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिये कड़ी मेहनत करें
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में दो ट्रकों की टक्कर में 9 लोगों की मौत
बिहार: लालू के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर राजद ने रोष जताया
Daily Horoscope