जयपुर । उन्नति सामाजिक सेवा संस्थान जयपुर की तरफ से आगामी 31 अक्टूबर को सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजित किया जा रहा है । संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने बताया कि सामूहिक सम्मेलन में सभी धर्मों के लगभग 551 जोड़ों के सामूहिक विवाह संपन्न करवाए जाने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन स्थल श्री कल्याण महाराज मंदिर बैनाडा आगरा रोड जयपुर है जहां तैयारियां शुरू की जा चुकी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में सभी जातियों,धर्म, सम्प्रदाय के परिवार शामिल हो रहे है । वर -वधू के लिए उन्नति सामाजिक सेवा सस्थान के मंत्री ओम प्रकाश सीरा ने बताया कि वर वधू के लिए कई आकर्षक उपहार उपलब्ध करवाए जाएंगे । इन उपहारों में सोने का मंगलसूत्र ,सोने की नाक की बाली ,सोने की कान की बाली ,चांदी की पाजेब जोड़ी ,चांदी की चिटकी जोड़ी, बेड गद्दा सेट ,ड्रेसिंग टेबल ,चौकी सेंटर टेबल, पंखा, led tv ,जोड़े की हाथ की घड़ी, दो कुर्सियां ,एक कंबल ,दो तकिया दूल्हा दुल्हन के कपड़े, दीवार घड़ी और 21 बर्तन, इसके अलावा पांच लाख की दुर्घटना बीमा जो 2 वर्ष तक के लिए व 50 वर्ग गज प्लाट भी दानदाताओं के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा भूखंड वधू के नाम पर करवाया जाएगा इसके साथ ही 100000 रूपए की FD भी वधू के नाम से ही उपलब्ध कराई जाएगी। संस्थान का उद्देश्य वर वधू के आने वाले दिनों में संस्था की ओर से शुरु करने वाले रोजगार परख कार्यक्रम में सक्रियता का प्रयास किया जाएगा ।
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope