जयपुर। पूर्व विधायक किशनपोल एवं भाजपा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच जयपुर कैपिटल और जयपुर मूमल शाखा का दिनांक 01 सितम्बर 2019, रविवार, संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल में होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच जयपुर कैपिटल और जयपुर मूमल शाखा के सभी पदाधिकारी जीवदया नाम से माह के प्रत्येक रविवार को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, कन्या भूण संरक्षण, शव वाहिनी एवं एम्बूलेंस सेवा, बाल विवाह, कृत्रिम अंग प्रतयारोण, कैंसर उन्मूलन, पौधारोपण, गौ-सेवा, पशु-पक्षीओं के लिए दाना-पानी की व्यवस्था आदि अनेकों सामाजिक कार्य पिछले 175 हफ्तों से मंच द्वारा सफलतापूर्वक करती आ रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर गुप्ता ने मारवाड़ी युवा मंच जयपुर कैपिटल और जयपुर मूमल शाखा के सभी पदाधिकारी को उनके द्वारा किए जा रहे कार्याे के लिए शुभकामनाऐं और धन्यवाद दिया। भाजपा जयपुर शहर महिला मोर्चा की महामंत्री बीना मेठी, प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर, प्रदेश महामंत्री जयकरण चारण, प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिषेक मेठी, प्रान्तीय वृक्षारोपण संयोजक गिरीश गुप्ता, जयपुर कैपिटल शाख के सचिव सुशील जैन मारवाड़ी युवा मण्डल-के उपाध्यक्ष शरद भूखमारिया आदि सदस्य उपस्थित रहें।
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope