जयपुर । जय राजपूतना संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक प्रेस वार्ता की । इस मौके पर जय राजपूताना संघ के संस्थापक भंवर सिंह रेटा ने कहा कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019, पटवारी भर्ती 2021, ग्राम सेवक भर्ती 2021, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2022, प्रथम श्रेणी अध्यापक भर्ती समेत अन्य भर्तियों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन की अंतिम तिथि तक बना प्रमाण पत्र मांगा गया था । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साथ ही आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में कार्मिक विभाग की तरफ से 17 अक्टूबर 2022 को परिपत्र जारी करके बताया गया कि प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में शपथ पत्र भी दिया जा सकता है । लेकिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 को छोड़कर सभी भर्तियों में आरपीएससी और आरएसएमएसएसबी ने कार्मिक विभाग के परिपत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ती दे दी है । वहीं कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति से वंचित कर दिया गया है । इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने सीटे भी आरक्षित कर रखी है, लेकिन अभी तक कार्मिक विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।
जय राजपूतना संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope