जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी मंजू राजपाल ने मंगलवार को शासन सचिव, सहकारिता विभाग एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां का पदभार ग्रहण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नव पदस्थापित शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने कहा कि सहकारिता विभाग प्रदेश के गांव-गांव तक नेटवर्क विस्तार वाला महत्वपूर्ण विभाग है। कृषकों एवं ग्रामीणों से इस विभाग का सीधा सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी तथा योजनाओं से अधिकाधिक कृषकों एवं पात्र लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
राजपाल वर्ष 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। उन्होंने आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, सदस्य, राजस्व बोर्ड अजमेर, शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग, निदेशक, कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार, उप सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं विभिन्न जिलों के कलक्टर सहित अन्य पदों पर रहते हुए अनेक नवाचार करते हुए प्रशासनिक सेवाएं दी हैं।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope