जयपुर। सुजानगढ़. जेल में बंद गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के भाई की अंतरिम जमानत पर सुनवाई आज शुक्रवार को होगी। गैंगस्टर
आनंदपाल से पीड़ित राजपूत समाज के लोगों ने शुक्रवार को राजपूत सभा भवन
में डेरा डाला। उन्होंने समाज की ओर से दिए जा रहे राजपूत समाज के समर्थन
पर सवाल उठाते हुए न्याय की गुहार की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरी ओर राजपूत नेता लोकेन्द्र
सिंह कालवी ने कहा है कि राजपूत समाज आनंदपाल सिंह को न्याय दिलाने के लिए
12 जुलाई को सांवराद में जुटेंगा। आनंदपाल से पीड़ित ममता कंवर ने राजपूत
समाज से सवाल पूछते हुए लिखा है कि क्या कसूर था
उनके पति हिम्मत सिंह राजपूत का, जिनको शादी के कुछ ही समय बाद उनको मार
दिया गया था? इतना ही नहीं ममता कंवर ने अपने पत्र में श्याम प्रताप सिंह
रूवा, राजेंद्र सिंह राजपूत और आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर में शामिल कमाण्डो
सोहन सिंह तंवर पर चली गोलियों का हिसाब भी मांगा है। इसके साथ ही कई सवाल
खड़े करते हुए ममता कंवर ने स्वयं को असली राजपूत और आनंदपाल सिंह को
रावणा राजपूत करार देते हुए लिखा है कि ऐसा क्या कारण था कि रावणा राजपूत
होते हुए भी क्षत्रिय कहलाने वाले राजपूतों ने इतने लोगों को मारने के
बावजूद कभी जुबान नहीं खोली? ममता ने समाज को एक लंबा पत्र सोशल मीडिया के
माध्यम से लिखा है।
आपको बता दें कि साल 2016 में जयपुर के विद्याधरनगर इलाके में अलंकार
प्लाजा के पास एक खड़ी कार में हिम्मत सिंह राजपुरा की कुछ हथियारबंद
बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद एसओजी ने दबिश
देकर एसओजी 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर किया था।गिरफ्तार किए गए सोहन सिंह उर्फ सोनू पावटा व अजीत पावटा, नागौर के
पावटा के इलाके के रहने वाले थे। दोनों ने पूछताछ में बताया था कि वे
कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह के सहयोगी रहे हैं। उन्होंने एसओजी में हिम्मत
सिंह का मर्डर आनंदपाल सिंह के कहने पर करना स्वीकार किया था। दोनों
आरोपितों के खिलाफ नागौर के कुचामनसिटी, डीडवाना, सहित मुरलीपुरा और जोधपुर
के चौपासनी थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट अपहरण, मारपीट और अवैध
हथियारों के करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं।
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope