• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

निकाय चुनावों में जनादेश कांग्रेस सरकार के पक्ष में नहीं - डाॅ. सतीश पूनिया

Mandate in nikay elections not in favor of Congress government - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करके भी कांग्रेस अपने पक्ष में राजस्थान की जनता को नहीं कर पाई।
डाॅ. पूनिया ने कहा कि निकाय चुनाव में जनादेश किसी भी सुरत में कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहा है। उसका प्रत्यक्ष उदाहरण उदयपुर, बीकानेर व भरतपुर नगर निगम में जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। जनता ने जो जनादेश हमें दिया है, वो हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब से सरकार बनी है, तब से येनकेन प्रकारेण नगर निकाय का चुनाव जीतने के लिये हथकण्डे अपना रहीं थी। सबसे पहले अप्रत्यक्ष चुनाव को प्रत्यक्ष किया और फिर जो परिसीमन 2021 में होना था, उसको अपने तरीके से 2019 में करवा लिया और अपनी सुविधा अनुसार वार्ड बनवा लिये। किसी भी आपत्ति पर सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद खुद सरकार ने घोषणा की वो प्रत्यक्ष चुनाव करवायेंगे, लेकिन प्रत्यक्ष चुनाव में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के बाद अपनी हार नजर आने लगी, राजस्थान में बढ़ता अपराध, किसानों की कर्ज मांफी, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता जैसे जरूरी मुद्दे, सरकार की विफलता बनकर हावी हो जाते, इसलिये सरकार ने अपने ही फैसले को बदल दिया। यहीं नहीं कांग्रेस ने वार्डों का पुनर्सीमांकन जाति एवं धर्म के नाम पर कर निकायों को अपने पक्ष में करने का षड्यंत्र रचा, जिसमें पूर्ण रूप से सफल नहीं हुई।
पूनियां ने कहा कि पुनर्सीमांकन के बाद छोटे-छोटे वार्ड बनाकर सरकार की मशीनरी को अपने विधायकों और मंत्रीयों को साम, दाम, दण्ड, भेद का इस्तेमाल करके कांग्रेस को चुनाव जीताने के अभियान में लगा दिया और उसका परिणाम भी सामने आया कि जहां पर मतदाताओं की संख्या अधिक थी, वहां पर कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई और जहां पर बहुत थोडे़ मतदाता थे, वहां पर इन्होंने सरकार के प्रभाव का इस्तेमाल करके चुनाव जीतने का प्रयास किया।
डाॅ. पूनिया ने कहा कि 1994 से अभी तक जो इस पूरे कालखण्ड में अनेक अवसरों पर जो सत्ताधारी दल रही, चाहे वो भाजपा हो या कांग्रेस उन्हें निश्चित रूप से सत्ता पक्ष का फायदा हुआ और उनका नतीजा उनके पक्ष में आता रहा है।
उन्होंने दावा करते हुये कहा कि तीनों निगमों उदयपुर, बीकानेर, भरतपुर में भाजपा को बढ़त मिली है, जिससे स्पष्ट रूप से हमारा निगम वहां बन रहें है। बीकानेर में कांग्रेस से बहुत अच्छे अंतर से हम आगे है और वहां पूरी संभावना है। भरतपुर में भी संख्या हमारी ज्यादा है, वहां भी हम बोर्ड बनायेंगे।
डाॅ. पूनिया ने भारतीय जनता पार्टी के सभी चुने हुये पार्षदों को बधाई देते हुये कहा कि सरकार की इतनी ताकत लगाने के बाद भी वो चुनाव जीते है। इसलिये जहां पर भाजपा का बोर्ड बनेगा, वहां विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे और जहां विपक्ष में है, वहां जनता के अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mandate in nikay elections not in favor of Congress government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state president of bharatiya janata party dr satish poonia, dr satish poonia, rajasthan bjp, jaipur bjp, congress government\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved