• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिलों में भूमिचिन्हित एवं अवाप्त करने के भरसक प्रयास करें : आवासन आयुक्त

Make all efforts to identify and acquire land in districts: Housing Commissioner - Jaipur News in Hindi

जयपुर। आवासन मण्डल की आवासीय योजनाओं का प्रदेशभर में विस्तार करने तथा मण्डल का लेण्ड बैंक तैयार करने के लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेते हुए जिलों में भूमि चिन्हित एवं अवाप्त करने के भरसक प्रयास करें, यह कहना है आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा का। उन्होंने कहा कि अभियंता फील्ड में जाकर मण्डल की आवासीय योजनाओं में स्थित लेण्ड पाॅकेटस् चिन्ह्ति करें। डॉ. रश्मि शर्मा ने यह बात शुक्रवार को आवासन मंडल मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। साथ ही उन्होंने कहा कि मण्डल प्रदेश के सभी अंचलों में आमजन को आवास देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण से आवंटन होने तक प्रत्येक प्रोजेक्ट में संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य किया जाये।


डाॅ. शर्मा ने मण्डल की प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये तथा कार्यों को टीम भावना से एक दूसरे का सहयोग करते हुए पूर्ण करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि लम्बे समय से निस्तारित ना होने वाली सम्पत्तियों को चिन्ह्ति कर प्रथम प्रयास में व्यापक प्रचार-प्रसार कर बुधवार नीलामी योजना के माध्यम से बेचने की कोशिश करने और इसके पश्चात् शेष बची अनिस्तारित सम्पत्तियों को खुली बिक्री योजना के माध्यम से बेचने की कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने नवीन आवासीय योजनाओं के संबध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अभियंता जमीन को अवाप्त करने से पहले कोस्ट बेनेफिट अध्ययन सुनिश्चित करें। डॉ. शर्मा ने कहा कि मण्डल भूमि हस्तांतरण की एसओपी बनाकर लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें । आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बैठक में न्यायालय में लम्बित वाद, विवादित मकानों तथा लम्बित पंजीकरण से संबंधित बिन्दूओं पर भी गहन चर्चा की व उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य अभियंता-प्रथम अमित अग्रवाल, मुख्य अभियंता मुख्यालय टी.एस. मीना, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Make all efforts to identify and acquire land in districts: Housing Commissioner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, housing board, housing scheme, housing commissioner, dr rashmi sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved