जयपुर। एक युवक से वाट्सएप कॉल करने वाली युवती ने मित्र बताते हुए पिता के इलाज में मदद करने के बहाने एक लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर डाली। इस संबंध में सांगानेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर सांगानेर निवासी अभिन्न लुहाडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटनाक्रम के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 8 बजे उसके मोबाइल पर एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया। जिसके कुछ ही देर बाद वाट्सएप कॉल भी आया। कॉल करने वाली युवती ने खुद को उसका दोस्त रिक्षिता बोलना बताया और पिता के इलाज में रुपयों की व्यवस्था करने की कही।
वाट्सएप डीपी पर भी रिक्षिता की फोटो लगी थी। विश्वास में आकर उसने ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए 1 लाख रुपए बताए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद संपर्क साधने पर पीडि़त को ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट के आधार पर शातिर युवती की तलाश कर रही है।
यूजीसी नेट का शेड्यूल लंबे इंतजार के बाद जारी, परीक्षाएं 8 जुलाई से 14 अगस्त तक होंगी
जम्मू-कश्मीर के डोडा से आतंकी फरीद अहमद गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
संगरूर की हार के बाद आप का लोकसभा में अब कोई सदस्य नहीं
Daily Horoscope