• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश के 140 नगर निकायों में सफाई कर्मियों की लॉटरी गुरुवार को निकाली जाएगी

Lottery of cleaning personnel will be removed on Thursday in 140 municipalities of the state. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के 140 नगरीय निकायों में बुधवार को सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए लाॅटरी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा 40 नगरीय निकायों में गुरूवार को लाॅटरी निकाली जायेगी।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश के 140 नगरीय निकायांे में सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए बुधवार 27 जून, 2018 को लाॅटरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होने कहा कि गुरूवार को सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रदेश की 40 नगरीय निकायों में लाॅटरी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। जिनमेें पदमपुर, बाली, राजगढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर, खेड़ली, दौसा, जैसलमेर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, देवगढ़, गंगापुर सिटी, प्रतापगढ़, हिंडोन, भिवाड़ी, कोटा, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, मालपुरा, शाहपुरा, जहाजपुर, वैर, सीकर, भुसावर, नागौर, परबतसर, नावां, मण्डावा, झुन्झुनूं, नवलगढ़, खेतड़ी, पिलानी, उदयपुरवाटी, विद्याविहार, भरतपुर, चुरू, छापर, बिदासर एवं रतननगर शामिल है।
अरोड़ा ने बताया कि उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा 9 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी की भर्ती प्रक्रिया में अस्थाई रूप से रोक लगायी गई है, जिनमें सुमेरपुर, तखतगढ़, भीनमाल, शिवगंज, पीपाड़ सिटी, जालौर, बालोतरा, नागौर, नाथद्वारा नगरीय निकाय शामिल है। उन्होने कहा कि सुमेरपुर, तखतगढ़, भीनमाल, शिवगंज, पीपाड़ सिटी, जालौर, बालोतरा, नाथद्वारा में माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के भर्ती प्रक्रिया पर अस्थाई रूप से रोक लगाये जाने से पूर्व लाॅटरी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी थी। उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में दिये गये निर्णय के अनुसार नगरीय निकाय लाॅटरी की प्रक्रिया पूर्ण कर सफल घोषित उम्मदवारों के परिणाम घोषित न करें। इस परिप्रेक्ष्य में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा गुरूवार को उच्च न्यायालय जोधपुर में याचिका लगाई जाकर उनके निर्णय में संशोधन के लिए निवेदन किया जायेगा।
आज जिन नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी भर्ती के संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा सफाई कर्मचारी आयोग के द्वारा मनोनित सदस्यो की उपस्थिति में लाॅटरी निकालनें के पश्चात् लाॅटरी परिणाम लिफाफे में बन्द कर जिला कलेक्टर कार्यालय में सुरक्षित रखवा दिये गये है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lottery of cleaning personnel will be removed on Thursday in 140 municipalities of the state.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, 140 municipalities of the state, clineness worker, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved