• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समित सदस्यों के आरक्षण की लॉटरी सम्पन्न

Lottery for reservation of Panchayat Samiti head, District Councils members and Panchayat Samiti members - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव- 2020 के लिए जयपुर जिले मेें 21 प्रधान, 51 जिला परिषद सदस्य एवं 443 पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए श्रेणीवार लॉटरी शनिवार को जिला कॉलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। लॉटरी के जरिये इन पदों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों एवं महिलाओं के लिए स्थान का आरक्षण एवं आवंटन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि दोपहर ठीक 12:30 बजे लॉटरी की प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों को एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए श्रेणीवार लॉटरी की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई।

सर्वप्रथम 51 जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी निकाली गई। बगरू विधायक गंगा देवी, चौमूं के विधायक रामलाल एवम बस्सी के विधायक लक्ष्मण मीणा ने पर्चियों के जरिये बारी-बारी लॉटरी निकाली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के बाद पंचायत समिति सदस्यों के लिए लॉटरी आमेर, जालसू, जमवारामगढ़, आंधी, बस्सी, तूंगा, फागी, माधोराजपुरा, दूदू, मौजमाबाद, सांभरलेक, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, कोटपूतली, पावटा, विराट नगर, झोटवाड़ा, चाकसू, शाहपुरा, गोविंदगढ़ एवं सांगानेर पंचायत समिति के क्रम में सम्पन्न हुई।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने पूरी लॉटरी प्रक्रिया का संचालन किया। उन्होंने हर पंचायत समिति में पंचायत समिति के नवगठित या पुनर्गठित होने एवं रोस्टर प्रणाली के आधार पर आरक्षित किए जाने वाली श्रेणियों की जानकारी देते हुए आवंटन सम्पन्न कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 21 पंचायत समिति प्रधानों के लिए निकाली गई लॉटरी में आरक्षण की स्थिति के अनुसार माधोराज पुरा, मौजमाबाद, किशनगढ़ रेनवाल एवं जोबनेर पर अनूसूचित जाति का प्रधान होगा।


तूंगा, आंधी व जालसू पंचायत समिति में अनुसूचित जनजाति, पावटा, शाहपुरा एवं झोटवाड़ा में प्रधान पद पर अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण रहेगा। महिला वर्ग में किशनगढ रेनवाल एवं मौजामाबाद पंचायत समिति में अनुसूचित जाति की महिला, तूंगा में अनुसूचित जनजाति की महिला एवं पावटा पंचायत समिति में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला प्रधान होंगी। जोगाराम ने बताया कि इस बार चुनाव में कोटपूतली, विराटनगर, गोविन्दगढ़, बस्सी, सांगानेर एवं चाकसू में सामान्य वर्ग की महिलाएं प्रधान बनेंगी। इसी प्रकार दूदू, फागी, आमेर, जमवा रामगढ़ एवं सांभर पंचायत समितियों में प्रधान पद गैर आरक्षित रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lottery for reservation of Panchayat Samiti head, District Councils members and Panchayat Samiti members
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, panchayati raj institutions, general election - 2020, panchayat election - 2020, panchayat samiti pradhan, zilla parishad member and panchayat samiti members, lottery, district election officer dr jogaram, dr jogaram, jaipur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved