जयपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार देर रात को राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 19 सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दे दिया हैं। इस लिस्ट में सबसे चर्चित नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का है। उन्हें जोधपुर से टिकट दिया गया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को अलवर और मानवेंद्र सिंह को बाडमेर से टिकट दिया गया है। टोंक -सवाई माधोपुर सीट से पूर्व मंत्री नमो नारायण मीणा, उदयपुर से रघुवीर मीणा को भी टिकट दिया है। जयपुर शहर से ज्योति खंडेलवाल को उतारा है। आपको बताते दें कि ज्योति खंडेलवाल जयपुर की पूर्व मेयर रही हैं। नागौर से कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। 19
उम्मीदवारों सूची में तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
1. चूरू - रफीक मंडेलिया
2. बीकानेर -मदन गोपाल मेघवाल
3. अलवर -जितेन्द्र सिंह
4. करौली-धौलपुर -संजय कुमार जाटव
5. पाली - बद्रीराम जाखड़
6. बाड़मेर - मानवेन्द्र सिंह
7. सीकर -सुभाष महरिया
8. टोंक-सवाईमाधोपुर - नमोनारायण मीणा
9. सिरोही-जालौर- रतन देवासी
10. जोधपुर - वैभव गहलोत
11. जयपुर शहर -ज्योति खंडेलवाल
12. झुंझुनूं - श्रवण कुमार
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope