जयपुर । कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डा.
बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 के
माध्यम से प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार लोक कलाकारों को उपलब्ध करवाकर
राज्य सरकार उन्हें सामाजिक सुरक्षा देगी। डा. कल्ला बुधवार को शासन
सचिवालय में योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की
अध्यक्षता कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डा. कल्ला ने
कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप मुख्यमंत्री लोक
कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 के अंतर्गत राजस्थान के स्थानीय या देशज कला
के कलाकारों को 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। बजट घोषणा 2023-24 के क्रम
में विभाग ने इस योजना का प्रारूप तैयार कर लिया है।
उन्होंने
बताया कि स्थानीय कलाकारों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने वाला
राजस्थान संभवतः देश में पहला प्रदेश है। ये कलाकार गायन, वादन, नृत्य,
अभिनय या नाटक करने वाले होंगे जो राज्य सरकार के कार्यक्रमों, उत्सवों में
100 दिन के कला प्रदर्शन की मांग कर सकेंगे। योजना के सफल क्रियान्वयन के
लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी को नोडल एजेन्सी बनाया गया है।
राजस्थान
नाटक संगीत अकादमी की अध्यक्षा बिनाका जेश मालू ने बताया कि
अकादमी योजना के माध्यम से लोक कलाकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि योजना के गांव-ढाणी से कस्बों तक सफल क्रियान्वयन के लिए
पूरी तैयारी कर ली गई है।
कला एवं संस्कृति विभाग
की प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए राठौड़ ने एक प्रस्तुतिकरण के
माध्यम से योजना कीे अद्यतन प्रगति और प्रारूप में लोक कलाकारों द्वारा
आवेदन पत्र, प्रक्रिया और भुगतान सहित महत्वपूर्ण जानकारी से मंत्री को
अवगत कराया। बैठक में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व, सूचना एवं
प्रोद्योगिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope