जयपुर। कलमकार मंच की ओर से सलीम कागजी फाउंडेशन और रावत एजुकेशनल ग्रुप के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कलमकार पुरस्कार प्रतियोगिता का ‘पुरस्कार’ वितरण समारोह रविवार को दोपहर तीन बजे से जगतपुरा स्थित सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में होगा। इस अवसर पर कहानी और कविता लेखन पर संवाद के दो सत्र आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें साहित्य जगत के जाने माने हस्ताक्षर संवाद करेंगें। यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद आचार्य पुरषोत्तम उत्तम भवन सभागार में सांय पांच बजे से शुक्रियान बीट्स बैंड देगा फ्यूजन म्यूजिक की सूफीयाना प्रस्तुति देगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलमकार मंच के संयोजक निशांत मिश्रा के अनुसार शाम छह बजे से आयोजित मुख्य समारोह समकालीन कविता और आलोचना के सशक्त हस्ताक्षर केदारनाथ सिंह को है। कहानी और कविता लेखन पर आयोजित दो सत्र प्रसिद्ध कथाकार दूधनाथ सिंह और विख्यात व्यंग्यकार सुशील सिद्धार्थ को समर्पित है। समारोह में सलीम कागजी फाउंडेशन के चेयरमैन अमीन कागजी, रावत एजुकेशनल के चेयरमैन बी.एस. रावत और सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सुनील शर्मा अतिथि है।
‘कहानी आज’ सत्र में देश के जाने माने कथाकार और लेखक ईशमधु तलवार, चरणसिंह पथिक, गजेंद्र श्रोत्रिय, डॉ. अनुज कुमार आदि वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे। ‘कविता आज’ सत्र में प्रसिद्ध रचनाकार प्रो. सत्यनारायण, नंद भारद्वाज, प्रेम भारद्वाज, बहादुर पटेल और प्रदीप जिलवाने सांय चार से पांच बजे तक संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर से कहानी एवं लघुकथा श्रेणी में कुल 87 और गीत, कविता एवं गजल श्रेणी में कुल 144 रचनाएं प्राप्त हुईं थीं। निर्णायक मंडल में प्रो. सत्यनारायण, पाखी के संपादक प्रेम भारद्वाज, विख्यात लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार, दूरदर्शन के पूर्व निदेशक नंद भारद्वाज, कहानीकार चरणसिंह पथिक, साहित्यकार डॉ. अनुज कुमार और मध्यप्रदेश के जाने माने साहित्यकार बहादुर पटेल, प्रदीप जिलवाने, उमा, तसनीम खान और भागचंद गुर्जर शामिल थे।
प्रतियोगिता की कहानी एवं लघुकथा श्रेणी का प्रथम पुरस्कार सतना, मध्यप्रदेश निवासी वंदना अवस्थी दुबे की कहानी ‘जब हम मुसलमान थे’ को और द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: मुंबई के दिलीप कुमार की कहानी ‘हरि इच्छा बलवान’ और वड़ोदरा, गुजरात के ओमप्रकाश नौटियाल की कहानी ‘शतरंजी खंभा’ को दिया जाएगा। गीत, गजल, कविता श्रेणी का प्रथम पुरस्कार कोटा, राजस्थान के ओम नागर की रचना ‘हँसी के कण्ठ में अभी रोना बचा है’ को और द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: नई दिल्ली की मानवी वहाणे की रचना ‘प्यारी दीदी के लिए’ और देवास, मध्यप्रदेश के मनीष शर्मा की रचना ‘अटाला’ को और दिया जाएगा। दोनों श्रेणियों में दस-दस सांत्वना पुरस्कार भी दिये जा रहे हैं।
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
गुजरात ATS ने ISKP आतंकी साजिश को किया नाकाम, 4 को हिरासत में लिया गया
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope