• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जान जोखिम में डाल कर आग में जलने से लोगों को बचाया, नहीं तो हो जाता भयानक हादसा

Life saved people by burning them in the fire - Jaipur News in Hindi

जयपुर। शहर की चारदीवारी के बीच घनी आबादी वाले इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में बुधवार रात आग लग गई। इस आग में आसपास के लोगों के मकान भी चपेट में आ गए। तेजी से फैले खतरनाक धुंआ और आग की लपटों के बीच आसपास के मकानों में रहने वाले लोग भी फंस गए। दमकल कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला।

कोतवाली थाना क्षेत्र किशनपोल बाजार स्थित खुटेटों का रास्ता में लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण कर रखा था कि उसकी लपटों से दो और तीन मंजिला मकानों की छत पर रखी पानी की टंकियां तक पिछल गई तथा आस-पड़ोस के मकानों के खिडकी-दरवाजे जल गए तथा उनके कांच फूट गए।

पुलिस, दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर गोदाम के आस-पास के मकानों से लोगों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। डेढ़ दर्जन दमकलों ने करीब 40-45 फेरे लगाकर आग को काबू पाया। लेकिन गुरुवार सुबह तक रह-रह कर आग भभकती रही। आग को पूरी तरह काबू पाने में करीब छह घन्टे का समय लगा। आग के चलते एक मकान में आधा दर्जन लोग फंस गए। दमकलकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मकान में फंसी दो बुजुर्ग महिला व चार लडकियों को सकुशल बाहर निकाला। आग इतनी तेज थी कि एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। गोदाम से निकले धुएं के कारण आस-पास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग के विकराल रूप के चलते आस-पास में रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया था। लोग घरों से निकल कर बाहर सड़क पर जमा हो गए। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने पूरी रात सडक पर बिताई। सुबह होने के बाद भी वे अपने-अपने घरों में जाने में घबरा रहे थे। रात्रि गश्त पर मौजूद एडीसीपी धर्मेंद्र यादव, सीओ सुमित कुमार ने लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आग की गंभीरता का पता चलने पर डीसीपी नॉर्थ सत्येंद्र कुमार,एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने भी दमकलकर्मियों के साथ मोर्चा संभाला। पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।थानाप्रभारी अशोक खत्री ने बताया कि चौड़ा रास्ता निवासी वीरेन्द्र कुमार जैन ने खूटेटों का रास्ते में मूलचंद राधेलाल के नाम की फर्म है। जिसमें वह (टिम्बर्स एण्ड प्लाइवुड) लकड़ी का गोदाम चलाते है। जिसे उन्होंने खूटेटों का रास्ता निवासी प्रेम नारायण पारीक से किराए पर ले रखा है। बुधवार रात गोदाम पर दो चौकीदार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि करीब पोने तीन बजे गोदाम से आग की लपटे निकलती दिखाई दी। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस और दमकल को फोन पर आग की सूचना दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Life saved people by burning them in the fire
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rajasthan, fire, life, wall city, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved