• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सलोदरिया, बांकली और खिवांदी में उच्च जलाशय टंकियों का शिलान्यास

Laying of foundation stone of high reservoir tanks at Salodaria, Bankli and Khiwandi - Jaipur News in Hindi

पाली, । राजस्थान सरकार के पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके निज आवास पर जनसुनवाई से हुई, जहां मंत्री ने आमजन की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मंत्री कुमावत ने विधायक कोष से स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत खिंवादी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टिन शेड, बांकली में कबीर गौशाला रोड व ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत सलोदरिया, खिंवादी और बांकली में उच्च जलाशय टंकियों के निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई। विशेष रूप से, जवाई बांध आधारित पेयजल परियोजना (क्लस्टर-1) के अंतर्गत 75,000 लीटर क्षमता वाली जलाशय टंकी का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ।

विकास कार्यों का लोकार्पण

मंत्री कुमावत ने 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत स्वीकृत सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण का लोकार्पण किया। खिंवादी में हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन भी किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रात्रिकालीन रोशनी की सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी।

इसके अतिरिक्त, मोरडु से बांकली वाया कबीर गौशाला तक तीन किलोमीटर लंबी मिसिंग लिंक सड़क का उद्घाटन किया गया। यह सड़क मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुई है। डीएमएफटी योजना के अंतर्गत बांकली गांव के आबादी क्षेत्र में 8.70 लाख रुपये से 170 मीटर लंबी सीसी सड़क का कार्य भी लोकार्पित किया गया।

भूमि पूजन एवं निरीक्षण
मंत्री ने खिंवादी गांव में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया। साथ ही, बांकली स्थित देवीबाई पृथ्वीराज चीमना राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर भवन की मरम्मत कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए।

विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध भाजपा सरकार कुमावत
मौके पर अपने दिए उद्बोधन में मंत्री कुमावत ने बताया कि राजस्थान की भजन लाल सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वर्तमान में जल जीवन मिशन के तहत घर घर जल पहुंचाने का कार्य अवरुद्ध पड़ा था इसे फिर से शुरू करवाकर हर घर जल पहुंचाया जाएगा। इसी के साथ बिजली सड़क पशुपालन चिकित्सा और अन्य विभागों से संबंधित किसी भी क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Laying of foundation stone of high reservoir tanks at Salodaria, Bankli and Khiwandi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cabinet minister joraram kumawat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved